- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- करीना ने इस अंदाज में दिखाया बेबी बंप, एक हाथ से पेट पकड़े तो दूसरे से सेल्फी लेती दिखी एक्ट्रेस
करीना ने इस अंदाज में दिखाया बेबी बंप, एक हाथ से पेट पकड़े तो दूसरे से सेल्फी लेती दिखी एक्ट्रेस
- FB
- TW
- Linkdin
करीना ने यह फोटो शेयर करते हुए लिखा- पूमा इंडिया के सेट से हम दोनों। बता दें कि करीना कुछ दिनों पहले ही हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में 24 दिन तक हॉलिडे मनाकर लौटी हैं। इस दौरान सैफ और तैमूर भी उनके साथ थे।
इससे पहले करीना पति सैफ अली खान के साथ मुंबई के एक क्लिनिक के बाहर नजर आई थीं। माना जा रहा है कि करीना रुटीन चेकअप के लिए क्लिनिक गई थीं और इस दौरान सैफ पत्नी को संभालते नजर आए थे।
7 महीने की प्रेग्नेंट करीना का सैफ काफी ध्यान रख रहे हैं। करीना जब भी मुंबई में होती है और टहलने निकलती हैं तो सैफ जरूर उनके साथ जाते हैं। यहां तक की शूटिंग शेड्यूल पर भी सैफ, करीना को साथ ही लेकर गए थे।
करीना जब पहली बार 2016 में तैमूर के लिए प्रेग्नेंट थीं तो उस वक्त उन्होंने कहा था कि वो चाहती हैं कि उनके घर पर बेटी जन्म ले। रिपोर्ट्स की मानें तो करीना ने बताया था कि वो जहां भी जाती हैं तो उनसे पूछा जाता है कि बेटा होने वाला है या बेटी?
इस सवाल का जवाब देते हुए करीना ने कहा था कि इससे क्या फर्क पड़ता है? वह लड़की हैं और चाहती हैं कि उनके घर लड़की पैदा हो। करीना ने यह भी कहा था कि उन्होंने अपने पैरंट्स के लिए एक बेटे से ज्यादा किया है।
करीना प्रेग्नेंसी में अपना पूरा ख्याल रख रही है। वे अपनी डाइट से लेकर हेल्थ तक पर ध्यान दे रही है। प्रेग्नेंसी में करीना का चेहरे का ग्लो कम नहीं हुआ है। हालांकि, उनका वजन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कुछ ऐड शूट भी किए हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया था कि ऐसी कौन-सी चीज है जिसे वह दूसरी प्रेग्नेंसी में दोहराना नहीं चाहतीं। करीना ने कहा था- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती। मुझे बस हेल्दी और फिट रहना है।
प्रेंग्नेंसी में काम किए जाने पर बोलते हुए करीना ने कहा कि प्रेग्नेंसी कोई बीमारी नहीं है जो वह घर बैठ जाएं। यह बात सही है कि इसमें कुछ परेशानियां भी होती हैं लेकिन आपको अपने आपको बचाए रखना चाहिए। केवल प्रेग्नेंसी के कारण काम छोड़ देना सही डिसीजन नहीं है।