- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पैरों में सूजन और बढ़े पेट के साथ ठीक से चल तक नहीं पा रही करीना कपूर, बिना मेकअप यहां हुई स्पॉट
पैरों में सूजन और बढ़े पेट के साथ ठीक से चल तक नहीं पा रही करीना कपूर, बिना मेकअप यहां हुई स्पॉट
मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी लाइफ का भरपूर मजा ले रही हैं। करीना कभी घर पर आराम करती हैं तो वह कभी बाहर सैर करने के लिए चली जाती हैं। बीती रात उन्हें अपनी मां बबिता (babita) के साथ घूमते हुए देखा गया। इस दौरान करीना ने बेहद ढीली प्रिटेंड फ्रॉक पहन रखी थी। प्रेग्नेंसी की वजह से उनके पैरों में सूजन आ गई है, जिसके कारण उन्हें चलने में दिक्कत हो रही है। वहीं, अब उनका बेबी बंप भी दिखने लगा है, जिसकी वजह से भी उन्हें चलने-फिरने में परेशानी हो रही है। हालांकि, फिर भी वे अपने सेहत का ध्यान रखते हुए घूमने निकल जाती है। बता दें कि करीना का प्रेग्नेंसी का छठा महीना चल रहा है।
18

कोरोना से खुद को बचाने के लिए करीना मास्क पहने नजर आईं। सामने आई फोटोज में उन्होंने व्हाइट कलर का मास्क लगाया हुआ था।
28
मां बबिता के साथ घूमने निकली थी करीना कपूर। बबिता ने इस दौरान मीडिया फोटोग्राफर्स को देखकर हाथ भी हिलाया।
38
बेबी बंप की वजह से इन दिनों करीना बेहद लूज ड्रेस पहन रही है। उन्होंने सिर पर गॉगल लगा रखा था।
48
करीना ने इस दौरान बिल्कुल भी मेक्प नहीं किया था। उनकी आंखें सूजी हुई नजर आ रही थी।
58
बता दें कि करीना की प्रेग्नेंसी का छठा महीना चल रहा है।
68
प्रेग्नेंट करीना ने बकायदा रूककर कैमरामैन को पोज दिए और उन्हें देखकर हाथ भी हिलाया।
78
रिपोर्ट्स की मानें तो वे नए साल यानी 2021 में फरवरी-मार्च में बच्चे को जन्म देंगी।
88
वर्कफ्रंट की बात करें तो बेबो ने हाल ही में अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' की शूटिंग पूरी की है।
Latest Videos