- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पैरों में सूजन और बढ़े पेट के साथ ठीक से चल तक नहीं पा रही करीना कपूर, बिना मेकअप यहां हुई स्पॉट
पैरों में सूजन और बढ़े पेट के साथ ठीक से चल तक नहीं पा रही करीना कपूर, बिना मेकअप यहां हुई स्पॉट
| Published : Nov 01 2020, 12:22 PM IST / Updated: Nov 08 2020, 10:27 AM IST
पैरों में सूजन और बढ़े पेट के साथ ठीक से चल तक नहीं पा रही करीना कपूर, बिना मेकअप यहां हुई स्पॉट
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
कोरोना से खुद को बचाने के लिए करीना मास्क पहने नजर आईं। सामने आई फोटोज में उन्होंने व्हाइट कलर का मास्क लगाया हुआ था।
28
मां बबिता के साथ घूमने निकली थी करीना कपूर। बबिता ने इस दौरान मीडिया फोटोग्राफर्स को देखकर हाथ भी हिलाया।
38
बेबी बंप की वजह से इन दिनों करीना बेहद लूज ड्रेस पहन रही है। उन्होंने सिर पर गॉगल लगा रखा था।
48
करीना ने इस दौरान बिल्कुल भी मेक्प नहीं किया था। उनकी आंखें सूजी हुई नजर आ रही थी।
58
बता दें कि करीना की प्रेग्नेंसी का छठा महीना चल रहा है।
68
प्रेग्नेंट करीना ने बकायदा रूककर कैमरामैन को पोज दिए और उन्हें देखकर हाथ भी हिलाया।
78
रिपोर्ट्स की मानें तो वे नए साल यानी 2021 में फरवरी-मार्च में बच्चे को जन्म देंगी।
88
वर्कफ्रंट की बात करें तो बेबो ने हाल ही में अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' की शूटिंग पूरी की है।