- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- कार से उतरते ही अचानक लड़खड़ा गई 8 महीने की प्रेग्नेंट करीना, बढ़े पेट के साथ खुद को संभाला मुश्किल से
कार से उतरते ही अचानक लड़खड़ा गई 8 महीने की प्रेग्नेंट करीना, बढ़े पेट के साथ खुद को संभाला मुश्किल से
- FB
- TW
- Linkdin
करीना इस दौरान काफी खुश भी नजर आई। वे कभी अपने बढ़े पेट को हाथ लगाती दिखी तो कभी कैमरामैन को देखकर हाथ हिलाती नजर आई।
प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना काम करती रही हैं, जैसा कि वह सामान्य तौर पर करती थीं। एक वर्किंग मॉम होने के बारे में बताते हुए उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कई सारी बातें की।
करीना ने कहा- नहीं, मेरी कभी भी कोई योजना नहीं रहती है कि मुझे ये करना है या वो। यहां सिर्फ इतनी-सी बात है कि मैं उस तरह की इंसान नहीं हूं जो घर पर बैठकर यह कहती हो कि अब मैं कुछ नहीं करूंगी।
बेबो ने बताया- मैं वही कर रही हूं, जो मैं करना चाहती हूं। ऐसे में काम करना ठीक नहीं है, चाहे वह मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान हो या डिलीवरी के बाद।
करीना ने बताया कि वास्तव में आप जितने एक्टिव होते हैं, बच्चा उतना ही स्वस्थ होता है और मां सबसे अधिक खुश रहती है। डिलीवरी के बाद भी जब आप पर्याप्त रूप से फिट महसूस करते हैं, तो आपको वही करना चाहिए जो आपको करने में अच्छा लगता है।
करीना अपने काम के साथ-साथ फैमिली और फ्रेंड्स के साथ ही वक्त बिता रही है। हाल ही में उन्होंने फैमिली के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया था। इस सेलिब्रेशन में पूरा कपूर खानदान इकट्ठा हुआ था।
करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा है। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान लीड रोल में है। करीना डिलीवरी के बाद करन जौहर की फिल्म तख्त की शूटिंग सुरू करेंगी। ये मल्टीस्टारर फिल्म है।