- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- आपको पता है जब नहीं मिलती फिल्में तो प्रियंका चोपड़ा से अक्षय-शाहरुख तक, कहां बिजी रहते हैं सेलेब्स
आपको पता है जब नहीं मिलती फिल्में तो प्रियंका चोपड़ा से अक्षय-शाहरुख तक, कहां बिजी रहते हैं सेलेब्स
- FB
- TW
- Linkdin
बॉलीवुड जितनी तेजी से स्टार्स को ऊपर ले जाता है उतनी ही तेजी से नीचे भी ले आता है। कई वेट्रन एक्टर्स हैं, जिन्होंने इसे समझा नहीं और मुश्किल में रहे, वहीं कुछ ने समय रहते समझ लिया कि स्टारडम हमेशा नहीं रहता। इसीलिए एक्टिंग के साथ-साथ साइड बिजनेस भी कर रहे हैं और करोड़ों के मालिक हैं।
सलमान खान की क्लोदिंग लाइन बीइंग ह्यूमन, जिसके देशभर में दर्जनों आउटलेट्स है, जहां फैशन एक्सेसरीज और कपड़े मिलते हैं। मंधाना रिटेल वेंचर्स ने बीइंग ह्यूमन ब्रांड को लाइसेंस भी दिया है।
अजय देवगन प्रोडक्शन हाउस अजय देवगन फिल्म्स के मालिक हैं और अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कई फिल्में बना चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनकी किडजानिया नामक फैमिली एंटरटेनमेंट इंटरनेशनल सेंटर में हिस्सेदारी है। इसके अलावा गुजरात में सोलर प्रोजेक्ट में भी निवेश किया है।
अक्षय कुमार बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले और बिजी स्टार्स है। वे हरिओम एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन कंपनी और ग्राजिंग गॉट पिक्चर्स के मालिक है। इसके अलावा वियरेबल और प्रिवेंटिव डिवाइसेस स्टार्टअप GOQII में भी हिस्सेदार हैं।
दीपिका पादुकोण की भी खुद की क्लोदिंग लाइन है, जो काफी मुनाफे में चल रही है। इसके अलावा वान हुसैन के कोलाबरेशन में उन्होंने वुमन फैशन लॉन्च किया था। दीपिका द लिव लव लॉफ फाउंडेशन की फाउंडर भी हैं।
शाहरुख खान न केवल एक्टर हैं बल्कि वे एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। वे इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर हैं। 2008 में उन्होंने जूही चावला के साथ आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थापना की। कई मिलियन के टर्नओवर के साथ केकेआर आईपीएल की सबसे अमीर टीमों में से एक है। शाहरुख खान मोशन पिक्चर प्रोडक्शन फर्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के को-चेयरमैन भी हैं। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट एक फिल्म निर्माण कंपनी है, जो अन्य स्टूडियो और फिल्म मेकर्स को वीएफएक्स और एनीमेशन सर्विसेस देती है।
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में न्यूयॉर्क में अपना सोना नाम से रेस्त्रां खोला है। वे अपने प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल्स पिक्चर्स के बैनर तले कई प्रोजेक्ट्स फिल्में बनाई है। उन्होंने स्पार्कलिंग वॉटर ब्रांड बॉन वी, वी स्पाइक्ड सेल्टजर के साथ मिलकर एक नया काम शुरू किया, जो पूरे अमेरिका में उपलब्ध है।
ऋतिक रोशन एक जिम सेंटर के मालिक हैं। इसके साथ-साथ उनका क्लोदिंग ब्रांड एचआरएक्स काफी फेमस है।
शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ मिलकर कई बिजनेस चलाती हैं। शिल्पा मुंबई के मोनार्की क्लब की मालिक हैं। वे मुंबई में Iosis स्पा और सैलून चैन की को-ओनर हैं।
अनुष्का शर्मा ने अपने भाई के साथ प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट खोला है। अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कई फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं। इसके साथ ही अनुष्का नुश नाम से अपनी क्लोदिंग लाइन चलाती है, जिसका टर्नओवर करोड़ों में है।