- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब पहली बार 10 साल छोटे इस सिंगर के साथ डेट पर गई थी प्रियंका चोपड़ा, कुछ इस अंदाज में आई थी नजर
जब पहली बार 10 साल छोटे इस सिंगर के साथ डेट पर गई थी प्रियंका चोपड़ा, कुछ इस अंदाज में आई थी नजर
- FB
- TW
- Linkdin
प्रियंका ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वे डिंफरेंट अंदाज में नजर आ रही है। निक के साथ पीसी स्टाइलिश लुक में दिख रही है। दोनों ने कैप पहन रखी है और प्रियंका आंख मारती भी नजर आ रही हैं।
उन्होंने फोटो पर कैप्शन लिखा- दो साल पहले आज ही के दिन मैंने और निक ने पहली बार एक साथ फोटो क्लिक की थी। उस दिन के बाद से हर दिन तुम मेरे जीवन में ढेर सारी खुशियां और आनंद लेकर आए हो।
उन्होंने आगे लिखा- मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। अपने साथ मेरा जीवन अद्भुत बनाने के लिए निक जोनस आपका शुक्रिया। अभी हमें एक लंबा सफर तय करना है।
प्रियंका की तरह ही निक ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। फोटो में दोनो कोब्वॉय हैट लगाए नजर आ रहे हैं। निक ने कैप्शन लिखा- 'दो साल पहले इस खूबसूरत महिला के साथ मैं डेट पर गया था। ये दो साल मेरी जिंदगी के बेहद यादगार सालों में से एक है। ये अहसास ही मेरे लिए बेहद खूबसूरत है कि मुझे आपके साथ अपना सारा जीवन गुजारना है। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। 2 साल का ये खूबसूरत रिश्ता आपको मुबारक।'
हाल ही में प्रियंका का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने कुछ कड़वे अनुभव शेयर किए थे। जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उनका कोई गॉडफादर नहीं था और उन्हें किसी का सपोर्ट भी नहीं मिला था। सिर्फ उनकी फैमिली ही उनके सपोर्ट में थी। उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि करियर के शुरुआती दौर में एक डायरेक्टर ने उनके लिए बहुत ही गंदी बात कही थी। ये बात सुनकर उनके मन में आया कि डायरेक्टर का गला दबा दें।
प्रियंका ने बताया था- डायरेक्टर ने मेरे ड्रेस डिजाइनर को बहुत चीप सी बात कही कि ड्रेस तो इतनी छोटी होनी चाहिए कि.. । ये सुनकर मेरा दिमाग खराब हो गया। फिल्म की दो दिन की शूटिंग हो चुकी थी। अगले दिन मैं घर गई, इंडस्ट्री में नई नई आई थी तो इतने पैसे भी नहीं थे, तो घर जाकर मैंने अपनी मॉम को बोला कि साइनिंग अमाउंट वापस करो और दो दिन में जो खर्चा हुआ है वह भी लौटा दो। मुझे ये फिल्म नहीं करनी है।
बात प्रियंका के वर्कफ्रंट की करें तो वे आखिरी बार फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आई थी। उनके पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं। इनमें से एक सुपरहीरो फिल्म भी है। इसका टाइटल 'वी कैन बी हीरोज' है।