- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जिस गुरुद्वारे में गुरदास मान की हुई थी शादी अब उसी में बेटे ने लिए पूर्व मिस इंडिया के साथ फेरे
जिस गुरुद्वारे में गुरदास मान की हुई थी शादी अब उसी में बेटे ने लिए पूर्व मिस इंडिया के साथ फेरे
मुंबई. पंजाबी गायक गुरदास मान के बेटे गुरिक मान ने एक्ट्रेस सिमरन कौर मुंडी से शुक्रवार को शादी की। माल रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में दोनों का आनंद कारज हुआ। सिमरन एक्ट्रेस होने के साथ ही साथ 2008 में मिस इंडिया खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं।
18

बेटे गुरिक की शादी में सबसे दिलचस्प बात ये है कि जहां गुरिक की शादी हुई उसी गुरुद्वारे में गुरदास मान ने भी पत्नी के साथ फेरे लिए थे। दोनों ही बाप बेटे की शादी एक ही गुरुद्वारे में समय 1 बजे हुई।
28
शादी में सिमरन कौर मुंडी ने हैवी मांग टीका, नेकलेस और दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं। वहीं, दूल्हे के जोड़े में गुरिक भी कम नहीं लग रहे थे।
38
गुरुद्वारे में शादी में के बाद एक होटल में खाने-पीने की व्यवस्था की थी। इनकी शादी में करीब 600 मेहमानों के लिए लंच की व्यवस्था की गई थी।
48
इनकी शादी में मीका सिंह, जस्सी गिल, पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया, गुग्गू गिल, कांग्रेसी विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग, कामेडियन कपिल शर्मा, एमी विर्क, गायक मीका, अदाकारा प्रीति स्प्रू जैसे कई खास मेहमान शामिल रहे।
58
बता दें, दीपिका-रणबीर की शादी में जिस संजय वजीरानी ने कैटरिंग की थी, उसी ने गुरदास मान के बेटे गुरिक मान की शादी में भी मेहमानों के लिए खाना बनाया।
68
हाई प्रोफाइल मेहमानों को उनकी पसंद की शानदार डिशेज परोसी जा सकें, इस बात पर पूरा ध्यान दिया गया था। सभी मेहमानों को बैठाकर खाना सर्व किया गया। इसके लिए टेबलों को बेहद शानदार ढंग से सजाया गया था।
78
मीठे में बेलजियन चाकलेट आइसक्रीम, एप्पल क्रंबल कस्टर्ड, सीताफल रसमलाई और मूंग दाल हलवा था। कुल 21 तरह के मीठे मेहमानों को परोसे गए।
88
गौरतलब है कि गुरिक और सिमरन कौर पिछले कुछ सालों से रिलेशन में थे। अकसर दोनों अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के लिए शेयर भी करते रहते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos