- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Rahul Roy Birthday: कम नहीं है आशिकी के लवर ब्वॉय की मोहब्बत के किस्से, कभी एक साथ मिले 60 फिल्मों के ऑफर
Rahul Roy Birthday: कम नहीं है आशिकी के लवर ब्वॉय की मोहब्बत के किस्से, कभी एक साथ मिले 60 फिल्मों के ऑफर
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, आशिकी के सुपरहिट होने के बाद राहुल रॉय का स्टारडम तेजी से बढ़ा और उन पर आम ही नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी फिदा होने लगी थीं। बी-टाउन की कई हीरोइन के साथ उनका नाम जुड़ा।
सबसे पहले राहुल रॉय का अफेयर पूजा भट्ट से हुआ। दोनों ने साथ में 'जानम', 'जुनून' और 'फिर तेरी कहानी याद आई' जैसी फिल्मों में काम किया। इन्हीं फिल्मों की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आ गए थे। लेकिन फिर धीरे-धीरे अलग हो गए।
इसके बाद राहुल रॉय की जिंदगी में एंट्री हुई मनीषा कोइराला की। दोनों ने फिल्म 'मझदार' और 'अचानक' में साथ काम किया था और इन्हीं की शूटिंग के दौरान मनीषा कोइराला उस दौर के लवर ब्वॉय कहे जाने वाले राहुल रॉय को अपना दिल दे बैठीं।
हालांकि उस वक्त राहुल का करियर तेजी से बढ़ रहा था और वो इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने मनीषा कोइराला से कहीं ज्यादा अपने करियर को तवज्जो दी। उनका ज्यादा वक्त ऑडिशन, स्क्रीनिंग, डिस्कशन में ही बीत जाता था, जिसके चलते वो मनीषा को ज्यादा समय नहीं दे पाते थे। धीरे-धीरे दोनों अलग हो गए।
मनीषा कोइराला से अलग होने के बाद राहुल रॉय की जिंदगी में आईं सुमन रंगनाथन। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी और धीरे-धीरे इनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं। सुमन मुंबई में ही राहुल के अपार्टमेंट में रहने लगी थीं। कहते हैं कि राहुल ने ही सुमन को 1996 में विक्रम भट्ट की फिल्म 'फरेब' में काम दिलवाया था।
इतने सारे अफेयर्स के बाद राहुल रॉय ने मॉडल राजलक्ष्मी खानविलकर से शादी की। 14 साल बाद यानी 2012 में आपसी सहमति के साथ दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया और अलग हो गए।
आशिकी में राहुल रॉय के साथ अनु अग्रवाल ने डेब्यू किया था। ये फिल्म एक दो नहीं बल्कि 6 महीने हाउसफुल चली थी। राहुल की फिल्म जिस तरह से सुपर-डुपर हिट हुई थी, उसे देखते हुए तो फिल्मों की लाइन लग जानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस फिल्म के बाद वे 8 महीने तक खाली बैठे रहे।
फिर उनको 60 फिल्मों के ऑफर एक साथ मिले। 60 तो नहीं लेकिन राहुल ने 47 फिल्में साइन कर ली। राहुल ने बताया था कि एक साथ इतनी फिल्में करने के पीछे उनका डर था कि कहीं फिर से खाली ना बैठना पड़े।
राहुल रॉय की 25 फिल्में बुरी तरह पिट गई और उनपर फ्लॉप एक्टर का ठप्पा लग गया। हालांकि कुछ फिल्में ठीकठाक चली भी। महेश भट्ट की जुनून में उन्हें लवरबॉय नहीं बल्कि निगेटिव रोल मिला। राहुल की एक्टिंग पसंद की गई लेकिन करियर ग्राफ आगे बढ़ाने में मददगार साबित नहीं हुई।
राहुल रॉय ने फिर तेरी कहानी याद आई, सपने साजन के, प्यार का साया, जानम, गुमराह, मझधार, नसीब, सयोनी, नॉटी ब्वॉय, मेरी आशिकी, एलान, धर्म कर्म, हंसते खेलते, फिर तौबा तौबा, बारिश, गेम, पहला नशा जैसी कई फिल्मों में काम किया।
ये भी पढ़ें
Amrita Singh Birthday: पहली ही मुलाकात में Saif Ali Khan कर बैठे थे वो हरकत, चिढ़ गई थी सारा की मां
भाई की शादी में खूबसूरत लगी जमाई राजा की एक्ट्रेस Nia Sharma, शेयर की वरमाला से फेरों तक की PHOTOS
जब Mahabharat में भीम ने गदा मारकर तोड़ दी कर्ण Pankaj Dheer की उंगलियां, लगाने पड़े थे इतने टांके
साढ़े 6 फीट लंबे Praveen Kumar स्कूल की एक लड़की को दे बैठे थे दिल, चिट्ठियों से होती थी बात लेकिन..
Jagjit Singh Anniversary: शादीशुदा औरत पर हार बैठे थे दिल, उसके पति के पास पहुंच गए थे हाथ मांगने