- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Rajkummar Rao Patralekha Wedding: महज एक दिन बाद दूल्हा बनेगा एक्टर, ट्रेडिशनल स्टाइल में होगी शादी
Rajkummar Rao Patralekha Wedding: महज एक दिन बाद दूल्हा बनेगा एक्टर, ट्रेडिशनल स्टाइल में होगी शादी
मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी की खबरों के बीच राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekha) की शादी भी सुर्खियों में छाई हुई है। दोनों इसी महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स करी मानें तो कपल की शादी 10 से 12 नवंबर के बीच होगी। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो एक सूत्र ने बताया है कि दोनों जयपुर में एक पारंपरिक स्टाइल में शादी कर रहे हैं। शादी का न्योता अभी भेजा जा रहा है और तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं। खबर है कि शादी में सिर्फ उनके करीबी लोग ही शामिल होंगे। बता दें कि राजकुमार राव-पत्रलेखा पिछले 10 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। बीच में दोनों के ब्रेकअप की अफवाहें भी सामने आई थी। नीचे पढ़े राजकुमार राव और पत्रलेखा की लव स्टोरी के बारे में...

वैसे तो राजकुमार राव कभी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में डिस्कस करना पसंद नहीं करते हैं लेकिन पत्रलेखा को लेकर अपने प्यार का इजहार करने में कभी पीछे नहीं रहते हैं।
द कपिल शर्मा शो के दौरान राजकुमार ने बताया था कि जब वो पहली बार पत्रलेखा से मिले थे, तो उन्हें लगा था कि उनकी फिल्म लव सेक्स और धोखा के कैरेक्टर की तरह वो एक चीप आदमी हैं। उन्होंने बताया था कि वह मुझसे बात नहीं कर रही थी।
उन्होंने बताया था कि जब उसने बात करना शुरू की तो वो आपस में काफी फ्री महसूस करने लगे थे। राजकुमार ने यह भी खुलासा किया कि पत्रलेखा से मिलने से पहले उन्होंने उनका एक ऐड देखा था और सोचते थे कि इसी से शादी कना चाहिए।
वहीं, पत्रलेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था- मैंने राजकुमार को पहली बार ऑनस्क्रीन तब देखा, जब मैंने लव सेक्स और धोखा फिल्म देखी थी। मैंने सोचा था कि फिल्म में उन्होंने जिस अजीब आदमी रोल प्ले किया है क्या रियल लाइफ में भी वो ऐसा ही है। हालांकि, जब हमारी मुलाकातें बढ़ी तो उनके बारे में मेरे विचार बदल गए।
बात दें कि हरियाणा के गुरुग्राम में पैदा हुए राजकुमार राव का 10वीं क्लास में ही एक्टिंग का जज्बा पैदा हो गया था। उनका पूरा परिवार ही फिल्मों का दीवाना था इसलिए उनकी एक्टिंग की तरफ दिलचस्पी धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगी और गुरुग्राम से निकल कर वो दिल्ली चले आए।
राजकुमार ने मंडी हाउस के श्रीराम सेंटर से 2 साल का एक्टिंग में डिप्लोमा किया। वहीं आत्माराम कॉलेज से आर्ट में ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद उन्होंने अपने एक्टिंग की बारीकियों को तराशने के लिए FTTI का रुख कर लिया।
फिल्म इंस्टीट्यूट पुणे से एक्टिंग में कोर्स करने के बाद राजकुमार राव 2008 में मुंबई चले आए। यहां करीब एक साल तक राजकुमार राव को काफी संघर्ष करना पड़ा। यहां तक की कई बार खाने के पैसे नहीं होने की वजह से दोस्त के साथ खाने को शेयर किया करते।
राजकुमार राव को रागिनी एमएमएस से होते हुए शैतान, गैंग ऑफ वासेपुर 2, काई पो चे, शाहिद, न्यूटन, बरेली की बर्फी जैसी फिल्मों ने उन्हें एक अलग पहचान दी। शाहिद के लिए राजकुमार राव को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें -
Ghatak @ 25: अब ऐसी हो गई Sunny Deol की हीरोइन की हालत, पिचक गए गाल, चेहरे पर दिखने लगी झुर्रियां
Usha Uthup Birthday: अंग्रेजी में गाने पर ताना मारते थे लोग, नाइट क्लब की वजह से मिला था बड़ा ब्रेक
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।