- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- राजू श्रीवास्तव को दाऊद इब्राहिम का मज़ाक बनाने पर मिली थी जान से मारने की धमकी, कॉमेडियन ने दिया था जवाब
राजू श्रीवास्तव को दाऊद इब्राहिम का मज़ाक बनाने पर मिली थी जान से मारने की धमकी, कॉमेडियन ने दिया था जवाब
- FB
- TW
- Linkdin
21 सिंतबर को बॉलीवुड के महान कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju srivastav) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया । कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव के जल्द स्वस्थ होने के लिए पूरा देश दुआ कर रहा था । उनके फैंस अपने पसंदीदा कॉमेडियन के ठीक होकर घर लौटने का इंतजार कर रहे थे ।
इस दौरान राजू भले ही बीते डेढ़ माह तक कॉमेडी से दूर हो लेकिन एक समय था जब उनके जोक्स पाकिस्तान में भी चर्चा बटोरते थे। इतना ही नहीं उन्हें आतंकी दाऊद इब्राहिम पर चुटकुला सुनाने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।
राजू श्रीवास्तव एक बोल्ड और निडर कॉमेडियन
राजू श्रीवास्तव बहुत ही कूल और निडर कॉमेडियन रहे हैं। वे लालू यादव के सांमने ही उन पर चुटकुले सुना चुके थे। उन्होंने अपने खास अंदाज में राजनेताओं और फिल्म कलाकारों की जमकर खिंचाई की थी।
वह पाकिस्तान और यहां तक कि वहां के पीएम को ताना मारते थे और अपने लपेट में ले लेते थे। इतना ही नहीं राजू कई बार गंभीर मुद्दों पर चुटकुलों के जरिए खुद पर तंज कस देते थे। उनके चुटकुलों इतने चुटीले होते थे कि राजनीति के धुरंधुरों की नींद उड़ जाती थी।
इसके चलते उन्हें कई बार धमकी भरे कॉलों का सामना करना पड़ा। ऐसे ही एक समय राजू श्रीवास्तव ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का मजाक उड़ाकर अपने लिए मुसीबत खड़ी कर ली थी। इस घटना को उन्होंने खुद मीडिया से शेयर किया।
दरअसल, साल 2010 में राजू श्रीवास्तव ने दाऊद इब्राहिम पर मजाक बनाना शुरू किया, उन्होंने डॉन का मजाक उड़ाया। इसके बाद उसकी क्लिप पड़ोसी देश में वायरल हुई, उन्हें पाकिस्तान से धमकियां मिलने लगीं। राजू श्रीवास्तव का यह मजाकिया अंदाज अंडरवर्ल्ड डॉन के गुर्गों को पसंद नहीं आया।
पाकिस्तान से व्हाट्सएप कॉल पर राजू श्रीवास्तव को जान से मारने की धमकी दी। उन्हें चेतावनी दी गई है कि दाऊद, छोटा शकील और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का मजाक बनाना बंद करें। नहीं तो उसे और उसके परिवार को बुरे परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
राजू ने बताया था कि हमारे सचिव ऐसे कॉलों को लेकर हमारे समक्ष चिंता जताते थे। इसके बाद मुंबई पुलिस घर पर आई और उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई। वहीं राजू श्रीवास्तव ने ऐसी धमकियों की कभी परवाह नहीं की थी ।
पाकिस्तान से आते थे धमकी भरे फोन
राजू ने बताया कि 2016 में मुझे मोबाइल और लैंडलाइन पर ब्लैंक कॉल आती थीं। राजेश शर्मा मेरे सचिव थे, उनके मोबाइल पर कॉल आने लगे। फोन पर कहा गया कि वह दाऊद का मजाक उड़ाता है, पाकिस्तान को खूब फटकारता है, हम उन्हें मार डालेंगे । वहीं राजू श्रीवास्तव ने कभी ऐसी धमकियों से डरे नहीं।
वे हमेशा लोगों का मनोरंजन करते रहे, अपने कॉमिक अंदाज़ से समाज का बुराइयों और अपराधियों के कारनामों को भी सामने लाते रहे। वे अपने जबरदस्त व्यंग्य और कॉमिक टाइमिंग के जरिए हमेशा हमारे बीच मौजूद रहेंगे।
फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार 21 सिंतबर को निधन हो गया। उन्होंने 58 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली। जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली एम्स में भर्ती थे।
और पढ़ें...
वायरल SEX CLIP पर हुआ सवाल तो उतर गया 'कच्चा बादाम' गर्ल का चेहरा, फिर भड़कते हुए दिया यह जवाब
नशे में धुत दिखे 'जग घूमया' के सिंगर राहत फ़तेह अली खान, अपने ही दिवंगत चाचा का उड़ा गए मजाक