- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- आखिर क्यों ऋतिक रोशन के पापा के सीने में सरेआम दागी गई थीं गोलियां, स्टारडम की वजह से घबरा गया था एक्टर
आखिर क्यों ऋतिक रोशन के पापा के सीने में सरेआम दागी गई थीं गोलियां, स्टारडम की वजह से घबरा गया था एक्टर
- FB
- TW
- Linkdin
फिल्म 'कहो ना प्यार है' 14 जनवरी, 2000 को रिलीज हुई थी। रिलीज के हफ्तेभर बाद ही फिल्म के चर्चे हर जगह थे। इसी बीच, 21 जनवरी को दो शूटर ने राकेश रोशन को तिलक रोड स्थित उनके ऑफिस के बाहर गोली मार दी थी। एक गोली उनके कंधे पर जबकि दूसरी उनकी छाती पर लगी थी।
गोलियां लगने के बाद राकेश रोशन के ड्राइवर ने फौरन दिमाग से काम लिया और उन्हें समय से लेकर अस्पताल पहुंचा, जिससे उनकी जान बच गई। कहा जाता है कि राकेश रोशन पर गोलियां उन्हें मारने के लिए नहीं बल्कि डराने के लिए चलाई गई थीं। उन्हें धमकी दी गई थी कि वे अपनी फिल्म 'कहो ना प्यार है' के प्रॉफिट का हिस्सा अंडरवर्ल्ड को भी दें।
करीब 10 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'कहो ना प्यार है' ने उस दौर में लागत से 8 गुना ज्यादा कमाई करते हुए 80 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया। इस पर राकेश रोशन को अंडरवर्ल्ड ने धमकी दी, जिसके बाद उनकी सिक्योरिटी टाइट कर दी गई। हालांकि, कुछ दिनों बाद जब उनकी सुरक्षा हटा दी गई तो उन पर हमला हो गया।
कहा जाता है कि 'कहो ना प्यार है' में राकेश रोशन पहले सुपरस्टार शाहरुख खान को लेना चाहते थे। वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस के रोल के लिए पहले करीना कपूर को फाइनल किया गया था। हालांकि, शूटिंग शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही करीना के नखरों की वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया। बाद में उनकी जगह अमीषा पटेल को मिली।
राकेश रोशन की फिल्म 'कहो न प्यार है' फिल्म को 9 कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। इसी वजह से इस फिल्म का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था। ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म ने साल 2000 में रिलीज हुईं शाहरुख की 'मोहब्बतें' और सलमान की 'हर दिल जो प्यार करेगा' को कमाई के मामले में बहुत पीछे छोड़ दिया था।
राकेश रोशन के करियर की बात करें तो उन्होंने 'खून भरी मांग', 'कामचोर', 'खेल खेल में', 'खट्टा मीठा' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। बतौर डायरेक्टर उन्होंने अपना करियर फिल्म 1987 में 'खुदगर्ज' से शुरू किया था। वो बेटे ऋतिक के साथ 'कहो ना प्यार है', 'कोई मिल गया', 'कृष' और 'कृष 3' जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं।
रोशन फैमिली 3 पीढ़ियों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है। ज्यादातर लोग राकेश रोशन और ऋतिक रोशन के बारे में ही जानते हैं। रोशन परिवार में कई स्टार्स शामिल हैं, जिनमें ऋतिक रोशन के साथ पापा राकेश रोशन, अंकल राजेश रोशन शामिल हैं। इतना ही नहीं ऋतिक के दादा रोशनलाल भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं।