- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 70 के दशक में अमिताभ संग इस फिल्म में काम कर चुकी रामायण की कैकेई, अब अकेले कर रही दो बच्चों की परवरिश
70 के दशक में अमिताभ संग इस फिल्म में काम कर चुकी रामायण की कैकेई, अब अकेले कर रही दो बच्चों की परवरिश
मुंबई। रामानंद सागर की 'रामायण' (Ramayan) में कैकई (Kaikeyi) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पद्मा खन्ना (Padma Khanna) 72 साल की हो गई हैं। 10 मार्च, 1949 को बिहार की राजधानी पटना में पैदा हुईं पद्मा ने रामायण में कैकई का रोल इतने जबरदस्त तरीके से निभाया था कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी कैकई की तरह ही देखने लगे थे। पद्मा ने टीवी के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है। वो अमिताभ बच्चन के साथ 1973 में रिलीज हुई फिल्म 'सौदागर' में काम कर चुकी हैं। पद्मा इसमे अमिताभ की हीरोइन के तौर पर नजर आई थीं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं रामायण में कैकई बनीं एक्ट्रेस पद्मा खन्ना और उनकी फैमिली के बारे में।

बता दें कि लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर पद्मा खन्ना अब भारत में नहीं रहतीं। सालों पहले वो अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं। पद्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के बाद पति के साथ उन्हें अमेरिका जाना पड़ा। इसके बाद उनके बच्चों की पढ़ाई की वजह से वो इंडिया वापस नहीं आ पाईं।
पद्मा खन्ना ने फिल्म डायरेक्टर रहे जगदीश एल सिडाना से शादी की थी। शादी के बाद दोनों अमेरिका के न्यूजर्सी में शिफ्ट हो गए। पद्मा का एक बेटा है, जिसका नाम अक्षर है। इसके अलावा उनके पति की पहली शादी से एक बेटी है, जिसका नाम नेहा है।
शादी के बाद यूएस शिफ्ट हो गईं पद्मा ने 1990 में वहां 'इंडियानिका' नाम की डांस अकेडमी खोली। जिसमें वो बच्चों से लेकर बड़ों को क्लासिकल डांस सिखाती हैं। पद्मा ने ये डांस अकेडमी अपने पति के साथ मिलकर खोली, लेकिन कुछ साल पहले उनके पति की मौत हो गई।
ऐसे में डांस अकेडमी और घर की सारी जिम्मेदारी पद्मा के ऊपर आ गई। पद्मा अपने बेटे और बेटी के साथ मिलकर डांस अकेडमी चला रही हैं। फिलहाल यही उनकी इनकम का जरिया है। बता दें, पद्मा ट्रेंड डांसर हैं। उन्होंने महज 7 साल की उम्र में पंडित बिरजू महाराज से कथक की ट्रेनिंग लेनी शुरु कर दी थी और 12 साल में स्टेज पर परफॉर्मेंस देने लगी थीं।
पद्मा ने वैसे तो अपना एक्टिंग डेब्यू 12 साल की उम्र में भोजपुरी फिल्म 'भैया' से किया था। लेकिन उन्हें करियर का सबसे बड़ा ब्रेक 1970 में मिला। उस साल उन्हें फिल्म 'जॉनी मेरा नाम' में एक डांस नंबर करने का मौका मिला। फिल्म 'पाकीजा' में पद्मा ने मीना कुमारी के बॉडी डबल का रोल किया था।
दरअसल जब मीना कुमारी के पति कमाल अमरोही फिल्म 'पाकीजा' बना रहे थे तो उस दौरान मीना कुमारी बीमार पड़ गईं और शूटिंग के लिए नहीं आ पाईं। ऐसे में पद्मा को ही मीना कुमारी के बॉडी डबल के तौर पर इस्तेमाल किया गया था। फिल्म के गाने 'इन्हीं लोगों ने' और 'ठाढ़े रहियो' में कैमरे का एंगल बदलकर पद्मा को ही मीना कुमारी की तरह दिखाया गया है।
पद्मा ने बॉलीवुड को कई पॉपुलर कैबरे डांस दिए हैं। 'जॉनी मेरा नाम' (1970) में उनपर फिल्माया गया 'हुस्न के लाखों रंग' आज भी फेमस डांस नंबर्स में गिना जाता है।
इसके अलावा, उन्होंने 'कशमकश' (1973) में 'प्यार तुझे ऐसा करूंगी सनम' और 'गरीबी हटाओ' (1973) में 'रात हसीं है प्यार जवां है' जैसे दूसरे कई कैबरे डांस किए हैं।
पद्मा खन्ना ने 'गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इबो', 'बिदेसिया', 'बलम परदेसिया', 'धरती मैया', 'दगाबाज बलमा', 'भैया दूज', 'हे तुलसी मैया' जैसी भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।