- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जिस 'सामरी' को देख थर-थर कांपते थे लोग अब दिखने लगा ऐसा, साढ़े 6 फीट के इस डरावने भूत को यूं मिला था पहला रोल
जिस 'सामरी' को देख थर-थर कांपते थे लोग अब दिखने लगा ऐसा, साढ़े 6 फीट के इस डरावने भूत को यूं मिला था पहला रोल
- FB
- TW
- Linkdin
आईआईटी रुड़की से इंजीनियर हैं अनिरुद्ध :
अनिरुद्ध ने आईआईटी रुड़की से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री ली है। इसके बाद वो मुंबई चले आए और जॉब करने लगे। एक बार बीमारी की वजह से अनिरुद्ध ने दफ्तर से छुट्टी ले ली तभी उनसे किसी ने रामसे बंधुओं से मिलने को कहा।
एक्टर बनने के लिए नौकरी छोड़ दी :
अनिरुद्ध ने एक इंटरव्यू में बताया था- जब मैं रामसे ब्रदर्स से मिला तो उन्होंने मुझे पुराना मंदिर ऑफर की। यह फिल्म मिलते ही मैंने नौकरी छोड़ दी। मैं एक्टर बनना चाहता था और यही मौका था। मैंने इसे गंवाना ठीक नहीं समझा। फिल्मों में मेरा इंटरेस्ट तो था ही इसलिए मैंने करियर बदल लिया।
अनिरुद्ध की कद-काठी ही डराने के लिए काफी :
अनिरुद्ध की कद-काठी ऐसी थी, जो खूंखार भूत के किरदार पर बिल्कुल फिट बैठती थी। इसके लिए उन्हें ज्यादा मेकअप भी नहीं करना पड़ता था। उनका विशालकाय शरीर ही लोगों को डराने के लिए काफी थी। अनिरुद्ध के मुताबिक, मेरा चेहरा ही ऐसा है कि बिना मेकअप कराए भी रामसे ब्रदर्स काम चला सकते थे। यही वजह थी कि उन्होंने फौरन मुझे अपनी फिल्मों का भूत बना लिया।
बिना मेकअप भी डरा सकते हैं अनिरुद्ध :
रामसे ब्रदर्स के श्याम रामसे ने अनिरुद्ध के बारे में कहा था कि ये तो हमारा सुपरहिट भूत है। उन्होंने कहा था कि अनिरुद्ध का चेहरा ही ऐसा है कि आप बिना मेकअप भी उन्हें डरावना कह सकते हो। अगर वो आपके बगल या आसपास से निकल जाएं तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि आप उन्हें पलट कर न देखें।
बेटा कर चुका फिल्मों में डेब्यू :
बता दें कि अनिरुद्ध भले ही अब फिल्मों से दूर बिजनेस कर रहे हैं, लेकिन उनका बेटा असीम अग्रवाल बॉलीवुड में डेब्यू कर चुका है। असीम ने 2006 में आई फिल्म 'फाइट क्लब' में काम किया था। इसके बाद असीम अग्रवाल लॉस एंजिलिस में सेटल हो गए।
बेटी भी अमिताभ बच्चन की फिल्म में आई नजर :
वहीं, अनिरुद्ध अग्रवाल की बेटी कपिला ने अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म 'बंटी और बबली' में काम किया था। लेकिन कुछ फिल्मों में काम करने के बाद कपिला बोस्टन जाकर बस गईं। कपिला अब मॉडलिंग में बिजी रहती हैं और पेशे से आर्किटेक्ट हैं।
आखिरी बार इस फिल्म में दिखे थे अनिरुद्ध :
71 साल के अनिरुद्ध अग्रवाल का जन्म 1 दिसंबर, 1949 को देहरादून में हुआ था। साल 2010 के बाद से वो फिल्मों और टीवी में नजर नहीं आए हैं। 2010 में रिलीज हुई प्रोड्यूसर-डायरेक्टर विल्सन लुईस की हॉरर फिल्म 'मल्लिका' में अनिरुद्ध आखिरी बार नजर आए थे। इसमें भी उन्होंने 'सामरी' का रोल ही प्ले किया था।
इन फिल्मों में काम कर चुके सामरी :
अनिरुद्ध अग्रवाल ने बंद दरवाजा, पुराना मंदिर, बैंडिट क्वीन, सामरी, आज का अर्जुन, जादूगर, मर मिटेंगे, राम लखन, मेला, तलाश, तुम मेरे हो, बचाओ : इनसाइड भूत है और मल्लिका जैसी फिल्मों में काम किया है।
इन टीवी शोज में दिखे अनिरुद्ध :
इसके अलावा अनिरुद्ध ने जीटीवी के पॉपुलर सीरियल 'जी हॉरर शो' में भी काम किया है। साथ ही वो 'मानो या ना मानो' और शक्तिमान जैसी सीरियलों में भी काम कर चुके हैं। बता दें, वे हॉलीवुड मूवी सच अ लॉन्ग जर्नी और रुडयार्ड किपलिंग की 'द जंगल बुक' में भी दिख चुके हैं।