- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब एक बड़ी कमी के चलते Rani Mukherjee का सभी ने बनाया मजाक, फिर शख्स ने दिखाया था उनपर भरोसा
जब एक बड़ी कमी के चलते Rani Mukherjee का सभी ने बनाया मजाक, फिर शख्स ने दिखाया था उनपर भरोसा
मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) 43 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 21 जनवरी, 1978 को मुंबई में हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली रानी का अपने करियर के शुरुआती दौर में एक कमी के चलते कई बार मजाक बनाया गया था। दरअसल, उनकी आवाज काफी भारी थी और फिल्ममेकर्स उनकी ओरिजनल आवाज की जगह डबिंग करवाते थे। उन्होंने 1997 में फिल्म राजा की आएगी बरात से इंडस्ट्री में कदम रखा था। हालांकि, फिल्म बॉक्सऑफिस सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। लेकिन इसके बाद 1998 में आई फिल्म गुलाम (Gulam) ने उन्हें फेमस कर दिया। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में आमिर खान (Aamir Khan) थे।

करियर की शुरुआत में रानी मुखर्जी को उनकी आवाज के लिए उन्हें बहुत क्रिटिसाइज किया जाता था। फिल्म मेकर्स को लगता था कि रानी की आवाज काफी अजीब है, इसीलिए फिल्म में रानी के किरदार को आवाज देने के लिए किसी और से डब करवाई जाती थी।
ऐसा ही एक किस्सा था रानी मुखर्जी की फिल्म गुलाम के वक्त का है। इस फिल्म में भी रानी की आवाज को डब करवाया गया था क्योंकि ना तो फिल्म के मेकर्स को ना ही आमिर को रानी की आवाज पर भरोसा था। हालांकि, जिसने आर्टिस्ट ने आवाज दी थी उसकी आवाज रानी को पसंद नहीं आई थी।
लेकिन वक्त बदला और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करन जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है में रानी को काम करने का मौका मिला। साथ ही करन ने रानी की आवाज पर भी भरोसा किया। इस फिल्म में पहली बार रानी की आवाज को इस्तेमाल किया गया था। फिल्म रिलीज हुई तो रानी के लुक्स के साथ उनकी आवाज भी हिट हो गई।
फिल्म कुछ कुछ होता है में उनकी आवाज सुनकर आमिर खान भी हैरान रह गए। इस फिल्म में रानी की आवाज सुनने के बाद आमिर ने रानी को फोन किया और उनकी आवाज की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने फिल्म गुलाम के दौरान उनकी आवाज पर भरोसा ना करने के लिए माफी भी मांगी थी।
तीन दशकों तक अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाली रानी मुखर्जी ने 2014 में फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा के साथ शादी की और 2015 में उन्हें एक बेटी हुई जिसका नाम आदिरा रखा। वैसे, रानी और आदित्य चोपड़ा ने अपनी लव स्टोरी को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखा। आदित्य शादीशुदा थे। ऐसे में प्यार हुआ तो रानी मुखर्जी पर खूब सवाल उठे। उन्हें घर तोड़ने वाली औरत तक कहा गया।
रानी और आदित्य ने इटली में शादी की थी। बेहद करीबी लोग इसमें शामिल हुए। शादी के कई साल बाद एक इंटरव्यू में रानी ने इस पूरे मामले में चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा था कि जब वह आदित्य की जिंदगी में आईं, तब उनका तलाक हो चुका था। रानी ने कहा था- तमाम अफवाहों के उलट मैं यही कहूंगी कि तलाक के बाद ही मैंने आदित्य को डेट करना शुरू किया और वह मेरे प्रोड्यूसर नहीं थे। किसी प्रोड्यूसर के साथ काम करते हुए उसे डेट करना मेरे बस की बात नहीं है।
रानी ने बताया था- पहली बार डेट पर जाने के मामले में भी आदित्य ने ट्रेडिशनल तरीका ही अपनाया था। वह घर पहुंचे और मेरे पेरेंट्स से पूछा कि क्या मैं रानी को डेट पर ले जा सकता हूं? मेरे पेरेंट्स हमारे रिश्ते से खुश थे। इसलिए इसे आगे बढ़ाने में उनको कोई आपत्ति नहीं थी। कपल ने 2014 में शाद की थी।
रानी ने बादल, बिच्छू, हर दिल जो प्यार करेगा, कहीं प्यार न हो जाए, चोरी-चोरी चुपके-चुपके, नायक, साथियां, चलते-चलते, युवा, हम तुम, ब्लैक, बंटी और बबली, कभी अलविदा ना कहना. मर्दानी, हिचकी जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी अपकमिंग फिल्म बंटी और बबली 2 है, जो 23 अप्रैल को रिलीज होगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।