- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- रश्मिका मंदाना की आंखों पर पट्टी बांधकर करते थे ये काम, कहा- उस दर्द को झेलना होता था मुश्किल
रश्मिका मंदाना की आंखों पर पट्टी बांधकर करते थे ये काम, कहा- उस दर्द को झेलना होता था मुश्किल
- FB
- TW
- Linkdin
मिशन मजनू इस शुक्रवार यानि 20 जनवरी, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। रश्मिका की ये पहली ओटीटी रिलीज़ मूवी है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इस फिल्म में रश्मिका अपने फिल्मी लाइफ में पहली बार ब्लाइंड गर्ल का किरदार अदा कर रही हैं।
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बात पर खुलकर बात की कि उन्होंने इस कैरेक्टर के लिए कैसे तैयारी की थी, यह उनके लिए कितनी बड़ी चुनौती थी।
रश्मिका ने इस बारे में बताया कि, “एक एक्ट्रेस के रूप में, मैंने कभी ऐसा नहीं किया, दरअसल ये एक रेट्रो फिल्म है इसलिए मुझे बेहद अलग ड्रेस पहननी पड़ीं और साथ ही, मुझे सीन फिल्माने के पहले ट्रेनिंग भी लेनी पड़ी थी । रश्मिका मंदाना फिल्म की शूटिंग के दौरान सोच में पड़ गईं थी, कि वे इसे कैसे पूरा करेंगी । ये सब उनके लिए एकदम नया था ।
रश्मिका ने बताया कि अपनी आंखों का इस्तेमाल न करते हुए एक्टिंग करना बेहद मुश्किल था । रश्मिका ने बताया कि "मैं वह व्यक्ति हूं जिसे सामने वाले की आंखों में देखकर बोलना है। बातचीत के दौरान मैं यहां - वहां नहीं देख सकती थी ।
इस पूरी मूवी मैं तारिक (सिद्धार्थ ) को नहीं देख सकती थी । ऐसा करना बहुत मुश्किल था । हालांकि मैंने इन पलों को जिया है। यह एक चेलेंज था जिसे मुझे पूरा करना ही था ।
कैमरे का सामना करने से पहले, रश्मिका को दृष्टिबाधित ( ब्लाइंड ) लोगों की बॉडी लैंग्वेज समझने के लिए काफी मुश्किल ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा । रश्मिका ने बताया कि, ''मैं कुछ हफ़्ते की टैक्सिंग वर्कशॉप ले रही थी ।
मुझे इसके बाद भयंकर सिरदर्द होता था । दरअसल इस ट्रेनिंग के दौरान वे आपकी आंखों पर पट्टी बांध देंगे और आप पर टेनिस की गेंदें फेंकेंगे ताकि आपको पता चल जाए कि वह कहां आ रही है। रियल में यह बेहद दर्दनाक और भीषण था।
मिशन मजनू शांतनु बागची द्वारा निर्देशित एक स्पाई थ्रिलर मूवी है। इसमें परमीत सेठी, कुमुद मिश्रा, रजित कपूर, अर्जन बाजवा और शारिब हाशमी ने अहम किरदार अदा किए हैं।
यह 20 जनवरी, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। रश्मिका के पास एनिमल, वरिसु और पुष्पा: द राइज़ ( Animal, Varisu, Pushpa: The Rise ) इन द पाइपलाइन भी है, जो सभी 2023 में रिलीज़ होने की उम्मीद है।