- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पुराने किस्से: रेखा अपने इस ब्वॉयफ्रेंड की एक आदत से थीं परेशान, कहती थीं-इसको तो घर जाकर दूध पीना है
पुराने किस्से: रेखा अपने इस ब्वॉयफ्रेंड की एक आदत से थीं परेशान, कहती थीं-इसको तो घर जाकर दूध पीना है
एंटरटेनमेंट डेस्क. रेखा (Rekha) की जिंदगी वैसे तो खुले पन्नों की किताब है। जिसमें लाखों किस्से दर्ज हैं। लेकिन अपने जमाने की बोल्ड और बेबाक अदाकारा के रिलेशनशिप की कुछ बातें अभी तक कई लोग नहीं जानते हैं। हालांकि उन्होंने कभी उसे छुपाकर नहीं रखा। बेहद ही खूबसूरत अदाकारा के अपने जमाने में कई रिश्ते बनें और टूटे, लेकिन हम आपको यहां एक ऐसे रिश्ते की कहानी बताने जा रहे हैं जिसे लेकर उन्होंने खुद ेक मैगजीन में बेबाक खुलासा किया था। आइए नीचे जानते हैं रेखा के उस लव स्टोरी के बारे में...

हर कपल की तरह रेखा के रिश्ते में भी झगड़े होते थे। पार्टनर की कुछ ऐसी आदतें होती हैं जिसकी वजह से सामने वाले को गुस्सा आता है। अदाकारा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। जब वो एक एक्टर के साथ रिलेशन में थी तब उसकी एक आदत उन्हें काफी परेशान करती थीं।
आपके जहन में कहीं अमिताभ बच्चन का नाम तो नहीं। तो आप यहां गलत हैं। हम रेखा और एक्टर किरण कुमार के बारे में बात कर रहे हैं। जी हां, रेखा और किरण कुमार के अफेयर के चर्चे एक वक्त काफी सुर्खियों में रहे थें। रेखा ने खुद इस बात को स्वीकारा है।
रेखा ने जनवरी, 1975 में प्रकाशित स्टाडस्ट मैगजीन के एक एडिशन में किरण कुमार के साथ रिश्ते की चर्चा की थी। इसके साथ ही बताया था कि कैसे उनकी एक आदत से वो गुस्सा हुआ करती थी।
दरअसल, रेखा किरण कुमार को 'मम्मा बॉय'मानती थीं। आर्टिकल में उन्होंने बताया कि मैं किरण के साथ देर रात घूमने का प्लान नहीं कर सकती थीं। क्योंकि उसे किसी भी हालत में रात 10 बजे घर पहुंच जाना होता है, ताकि वो अपने दूध का गिलास पी सकें। अदाकारा ने बताया था कि उसका ये 'आज्ञाकारी बेटा' अवतार मुझे बहुत परेशान करता है। आपको नहीं लगता कि मुझे बहुत ज्यादा'मम्मा बॉय ' मिल चुके हैं।
किरण कुमार ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि रेखा उनकी एक्स गर्लफ्रेंड की आवाज निकालकर परेशान किया करती थीं।उन्होंने कहा था कि मुझे उस वक्त बहुत गुस्सा आता है जब वो मेरी एक्स गर्लफ्रेंड की आवाज निकालकर मुझसे फोन पर बात करती हैं।
रेखा को लेकर उस वक्त एक और अफवाह उड़ी थी कि किरण कुमार के पिता और जाने माने एक्टर जीवन कुमार नहीं चाहते थे कि वो उनके घर की बहू बनें। रेखा इस बात से ज्यादा आहत हुई थीं कि पिता द्वारा ठुकराए जाने पर किरण उनके साथ खड़े नहीं हुए थे।
रेखा अपने करियर में 190 से ज्यादा मूवी कर चुकी हैं। 68 साल की उम्र में भी वो इतनी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं कि आज के दौर की अदाकारा भी मुकाबला नहीं कर सकती हैं।
और पढ़ें:
PHOTOS:शाहिद कपूर की 'साली' हो गई है काफी ग्लैमरस, विवाह की छुटकी को पहली नजर में नहीं पाएंगे पहचान
फिल्म के सेट पर जख्मी हुई द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर की पत्नी, चोटिल होने के बाद भी पूरी की शूटिंग