- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सैफ की मां बहनों को गालियां देती थी अमृता, पत्नी से तंग आकर एक्टर ने लिया था चौंकाने वाला फैसला
सैफ की मां बहनों को गालियां देती थी अमृता, पत्नी से तंग आकर एक्टर ने लिया था चौंकाने वाला फैसला
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना से दहशत फैली हुई है। रोज हजारों की संख्या में लोग मौत की नींद सो रहे हैं। भारत में भी कोरोना को लेकर 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। इसी बीच सेलेब्स से जुड़े कई पुरानी किस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सैफ अली खान और अमृता सिंह को लेकर एक किस्सा सामने आया है। वैसे, सैफ इन दिनों बेटे तैमूर के साथ पेंटिंग बनाकर वक्त बिता रहे हैं। दोनों को पेंटिंग बनाता देख करीना शॉक्ड रह गई थीं।

सैफ अली खान ने 1991 में खुद से 13 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी। कुछ साल दोनों के बीच रिश्ते अच्छे रहे फिर झगड़े शुरू हो गए और आखिरकार कुछ ऐसा हुए, जिससे तंग आकर सैफ को अमृता से तलाक लेना पड़ा।
2004 में अलग होने के बाद 2005 में सैफ ने एक इंटरव्यू में अमृता से तलाक की वजह बताई थी। यहीं इंटरव्यू इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सैफ ने इंटरव्यू में बताया था- शादी के कुछ साल तक तो उनका रिश्ता अच्छा रहा, लेकिन बाद में अमृता ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया था। अमृता उनकी मां शर्मिला टैगोर और बहन सोहा-सबा के साथ गाली गलौच करती थीं। 13 साल तक अमृता को झेलने के बाद आखिरकार सैफ उनसे अलग हो गए।
सैफ ने इंटरव्यू में बताया था- अमृता ने तलाक के बदले मुझसे 5 करोड़ रुपए की मांग की थी। अमृता को 2.5 करोड़ रुपए दिए थे। बाकी बची हुई रकम मैं अमृता को थोड़ा-थोड़ा करके दे रहा हूं। इसके अलावा मैं अमृता को हर महीने तब तक 1 लाख रुपए देता रहूंगा जब तक कि बेटा इब्राहिम 18 साल का नहीं हो जाता।
2004 में सैफ और अमृता अलग हो गए। उनके तलाक के लिए सैफ की इटैलियन गर्लफ्रेंड रोजा को जिम्मेदार ठहराया गया लेकिन सैफ का रिश्ता रोजा के साथ भी लंबे नहीं चला। दोनों जल्दी ही अलग हो गए थे।
सैफ ने इंटरव्यू में कहा था कि वे बच्चों को अपने पास चाहते थे। लेकिन इसके लिए वे लगातार लड़ाई नहीं करना चाहते थे। बकौल सैफ, "अगर वे मुझसे दूर चले गए तो अमृता उन्हें सारा सिंह और इब्राहिम सिंह कहने लगेगी।"
"मेरे वॉलेट में बेटे इब्राहिम की फोटो है। हर बार मैं उसे देखता था तो रात-रातभर रोना आता था। मुझे हमेशा बेटी सारा की याद आती थी। उनसे मिलने की मुझे इजाजत नहीं थी। उन्हें भी मेरे पास आने की मंजूरी नहीं थी कि वे अकेले मेरे साथ रह सकें। क्यों? क्योंकि मेरी जिंदगी में कोई नई महिला थी, जो बच्चों को उनकी मां के खिलाफ भड़का सकती थी।"
2007 में सैफ ने करीना कपूर को डेट करना शुरू कर दिया था। दोनों ने एक- दूसरे को लगभग 5 साल तक डेट करने के बाद 2012 में शादी कर ली।
कम ही लोग जानते हैं कि सैफ अली खान ने बॉलीवुड में एंट्री के लिए 1991 में फिल्म 'बेखुदी' साइन की थी। डायरेक्टर राहुल रवैल की इस फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग भी सैफ ने पूरी कर ली थी। लेकिन बाद में डायरेक्टर ने उन्हें ये कहते हुए फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया था कि उनका रवैया अनप्रोफेशनल है। बाद में उनकी जगह कमल सदाना को लिया गया था।
बता दें कि भले ही सैफ का अमृता से तलाक हो गया है लेकिन करीना का अपने सौतेलों बच्चों के साथ खास रिश्ता है। सारा और इब्राहिम दोनों की ही करीना के अच्छी बॉन्डिंग है।
सैफ इन दिनों घर पर ही समय बिता रहे हैं। हाल में सैफ और तैमूर ने घर की दीवार पर पेंटिंग की, जिसे देखकर करीना चौंक गईं थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।