- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बिखरे बाल और हैरान-परेशान नजर आया सैफ अली खान का ये बेटा, इस हालत में देख लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
बिखरे बाल और हैरान-परेशान नजर आया सैफ अली खान का ये बेटा, इस हालत में देख लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
- FB
- TW
- Linkdin
कैमरामैन को देख इब्राहिम ने खुद को बचाने की काफी कोशिश की। उन्होंने चेहरे पर मास्क पहन रखा था फिर भी वे अपने हाथ ने अपने फेस छुपा रहे थे।
इब्राहिम की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने उनकी हालत पर कमेंट्स करना शुरू कर दिया। एक ने लिखा- अपनी बहन की वजह से अपसेट लग रहा है।
एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- इसे देखकर लगता है इसमें भी जरूर कुछ ले रखा था। एक अन्य ने लिखा- कभी तो फुल पैंट पहन लिया करो। इसी तरह अन्य लोगों ने भी कमेंट्स किए।
वैसे, सैफ का 19 साल का बेटा लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करता है। हालांकि, वह फैमिली फंक्शन में नजर आता है। इब्राहिम को क्रिकेट खेलने का शौक है। वे अक्सर मुंबई के ग्राउंड पर बेटिंग करते नजर आते हैं।
इब्राहिम हूबहू पापा सैफ की तरह दिखते हैं। हालांकि, खुद इब्राहिम ऐसा नहीं मानते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि लोग ऐसा कहते हैं कि मैं पापा के जैसा दिखता हूं, पर मुझे ऐसा नहीं लगता है।
कुछ महीने पहले इब्राहिम पापा सैफ के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो पर उन्होंने लिखा था- 'मैं व ओल्ड मैन।'
इब्राहिम के इसी पोस्ट पर सैफ ने रिएक्शन दिया था। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा था- 'ये बहुत मजाकिया था। बड़ा होना मुझे परेशान नहीं करता है। ठीक बात ये है कि मैं इब्राहिम का बूढ़ा आदमी हूं। लेकिन मैं फिट रहने और अपने सबसे अच्छे दिखने के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं। मैं बूढ़े आदमी जैसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा हूं।'
सैफ से इब्राहिम के बॉलीवु़ड डेब्यू के बारे में कहा था- 'मुझे नहीं पता कि मैं उसे बॉलीवुड में लॉन्च करूंगा या नहीं। यह एक विकल्प है और फिल्में निश्चित रूप से करियर का विकल्प हैं। वह स्पोर्टी है और जॉब करने के बजाए फिल्मों में आना पसंद करता है।'
बता दें कि इब्राहिम जितना अपनी अमृता सिंह के करीब है उतना ही वो अपनी सौतेली मां करीना कपूर से भी अटैज्ड है।