- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पापा सैफ अली खान ने बेटे इब्राहिम को लेकर खोला ये राज, अब क्या करेगा अमृता सिंह का लाडला
पापा सैफ अली खान ने बेटे इब्राहिम को लेकर खोला ये राज, अब क्या करेगा अमृता सिंह का लाडला
- FB
- TW
- Linkdin
सैफ के बेटे इब्राहिम ने हाल ही में अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, तो उन्हें लड़कियों ने शादी के प्रस्ताव तक भेज डाले थे। इब्राहिम की ऐसी पॉपुलैरिटी से सभी को खुशी हुई लेकिन पापा सैफ का इस बारे में कुछ और ही सोचना है।
सैफ का मानना है कि इब्राहिम को सोशल मीडिया से कुछ दिन दूर रहना चाहिए और सीधे बड़ी स्क्रीन पर धमाका करना चाहिए जैसे ऋतिक रोशन (hrithik roshan) ने किया था।
सैफ ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा- ऋतिक रोशन की तरह इब्राहिम को सीधे बड़ा धमाका करना चाहिए। मुझे पता है, जब वो बॉलीवुड में आएगा तब लोग उसकी तुलना मुझसे करेंगे। वो इस चीज से भाग नहीं सकता है। वो बड़ा हो रहा है और मुझे उम्मीद है कि उसका अपना व्यक्तित्व होगा, जो लोगों को पसंद आएगा। उसे अपना वो साइड बचाकर रखना चाहिए।
इब्राहिम के करियर के बारे में सैफ कई बार बात कर चुके हैं। सैफ ने साफ कर दिया है कि उनका बड़ा बेटा एक्टर ही बनना चाहता है, जिसके लिए वो तैयारी भी कर रहा है। इब्राहिम का डेब्यू कब होगा और कैसी फिल्म से होगा, यह अभी क्लियर नहीं है।
सैफ जल्द ही अपनी बायोग्राफी रिलीज करने वाले हैं, जिसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- मैं इसमें सच कहूंगा। मेरी कोशिश रहेगी कि मैं किसी को दुख पहुंचाए बिना अपनी बात कहूं। मैं अपने लाइफ एक्सपीरियंस को फैंस के साथ शेयर करने के लिए एक्साइटिड हूं।
आपको बता दें कि इब्राहिम सैफ की पहली अमृता सिंह का बेटा है। बेटी सारा तो फिल्मों में डेब्यू कर चुकी है अब बेटा भी तैयारी कर रहा है। सैफ ने एक इंटरव्यू में यह तक कह दिया था कि वे चाहते हैं कि उनका छोटा बेटा तैमूर भी बड़ा होकर फिल्मों में आए।
वहीं सारा को लेकर सैफ कहते हैं कि उसे स्क्रीन पर देखना बेहद फनी होता है। क्योंकि अब भी मैं उसे बच्ची ही समझता हूं। सारा की फिल्म कुली नंबर वन 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है। ये फिल्म 1995 में करिश्मा कपूर और गोविंदा की फिल्म कुली नंबर वन का रिमेक है।
बता दें कि सैफ इन दिनों अपनी अगली फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा वह प्रभास और कृति सैनन की फिल्म आदिपुरुष में भी नजर आने वाले हैं।