- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 'तांडव' मचाने भी पीछे नहीं रहे हैं सैफ अली खान, जानें वो मौके जब विवादों में घिरे थे करीना कपूर के पति
'तांडव' मचाने भी पीछे नहीं रहे हैं सैफ अली खान, जानें वो मौके जब विवादों में घिरे थे करीना कपूर के पति
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि रिलीज के ठीक बाद सीरीज का एक सीन वायरल हुआ, जिसमें जीशान मजाकिया अंदाज में भगवान शिव के रोल में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, शिव के रोल में ही जीशान अयूब गालियां दे रहे हैं।
तांडव रिलीज होने से पहले ही सैफ अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष को लेकर भी विवाद में घिर गए थे। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा था - फिल्म में रावण के मानवीय चेहरे को दिखाने की कोशिश की गई है। इसमें दिखाया गया है कि रावण ने जो भी कदम उठाए वो क्यों उठाए।
सैफ ने फिल्म आदिपुरुष को लेकर कहा था- हम इसे काफी मनोरंजक बनाने वाले हैं। सीता का अपहरण और राम के साथ हुए युद्ध की वजह को हम क्लियर करते हुए उसकी बहन के लिए बदले की भावना से जोड़कर दिखाने वाले हैं। रावण की बहन सूर्पनखा जिसकी नाक लक्ष्मण ने काट दी थी।
सैफ के इस बयान का लोगों ने काफी विरोध जताया था। इसके बाद सैफ ने अपनी बातों पर सफाई देते हुए कहा था- मुझे पता चला है कि एक इंटरव्यू में मेरे बयान से विवाद खड़ा हो गया और लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मेरी ऐसी मंशा नहीं थी। मैं सभी से माफी मांगना चाहूंगा और अपने बयान को वापस लेता हूं।
अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी का भी नाम सैफ की वजह से विवाद में आया था। बता दें कि इस फिल्म में सैफ विलेन के रोल में थे। हालांकि, अपने एक बयान के चलते वो ट्रोल हो गए थे। उन्होंने तान्हाजी के बारे में बात करते हुए कहा था- मुझे ये नहीं लगता कि ये इतिहास है। मुझे नहीं लगता कि ब्रिटिश से पहले इंडिया का कोई कॉन्सेप्ट था। इस बयान पर उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।
उनकी वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म में सैफ और नवाजुद्दीन ने लीड रोल में थे। हालांकि, इस सीरीज के कई मुद्दे विवाद में आ गए थे। दरअसल, सैक्रेड गेम्स में 1980 के दशक के बैकड्रॉप को दिखाया गया था, जिसमें नवाजुद्दीन का किरदार गणेश गायतोंडे राजीव गांधी को बोफोर्स मामले का जिम्मेदार बताता है।
इतना ही नहीं सैफ और करीना कपूर का बेटा तैमूर पैदा होने के साथ ही चर्चा में आ गए थे। 2016 में करीना ने बेटे को जन्म दिया था। उसके बाद सैफ ने अपने बेटे का नाम तैमूर रख दिया था, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था। इसके लिए सैफ को लेकर काफी बातें भी कहीं गईं थी कि उन्होंने अपने बेटे का नाम एक क्रूर शासक के नाम पर क्यों रखा है।
बेटे का नाम तैमूर रखने को लेकर सैफ ने सफाई देते हुए कहा था- मैं इस नाम से जुड़े इतिहास के बारे में जानता हूं, लेकिन मैंने इस वजह से अपने बेटे का नाम तैमूर नहीं रखा है। उस शासक का नाम तिमूर था जबकि मैंने अपने बेटे के नाम तैमूर रखा है।