- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जिसको एक झलक देखने के लिए Salman Khan उठते थे इतनी सुबह, उसी हीरोइन की वजह से हैं अभी तक कुंवारे
जिसको एक झलक देखने के लिए Salman Khan उठते थे इतनी सुबह, उसी हीरोइन की वजह से हैं अभी तक कुंवारे
मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री के के सबसे दबंग एक्टर यानी सलमान खान (Salman Khan) 56 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 27 दिसंबर, 1965 को इंदौर में हुआ था। सलमान ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया। वे अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ और अफेयर्स को लेकर भी चर्चा में रहे। आज भी उनके अफेयर्स के किसी न किसी कारण से हो ही जाते है। उनका नाम कई हीरोइनों के साथ जुड़ा बावजूद इसके वे आज भी कुंवारे ही है। फैन्स आज भी सलमान के सिर सेहरा बंधा देखना चाहते है। क्या आप जानते हैं सलमान अभी तक कुंवारे क्यों है। खबरों की मानें तो वे संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) या फिर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की वजह से कुंवारे नहीं है बल्कि वो वेटरन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) की वजह से अभी तक शादी नहीं कर पाए हैं। नीचे पढ़े आखिर क्यों रेखा की वजह से सलमान खान नहीं कर पाए शादी...
| Published : Dec 27 2021, 03:30 PM IST / Updated: Dec 27 2021, 03:31 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
सलमान खान का नाम इस समय मोस्ट एलिजेबल बैचलर में शामिल है। उनके लव-अफेयर के किस्से भी कम नहीं रहे हैं। उनका नाम संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय से लेकर कैटरीना कैफ तक जोड़ा गया। इतना ही नहीं वे हमेशा फिल्म और शोज करने में बिजी रहे और कभी अपनी शादी के बारे में नहीं सोचा।
कुछ साल पहले बिग बॉस में अपनी फिल्म सुपर नानी का प्रमोशन करने रेखा आई थी। उस समय सलमान ने खुलासा किया था कि जब वो यंग थे तो वो पूरी तरह से रेखा से प्रभावित थे। वे तब उनके पड़ोसी थे और रेलिंग पर सोते थे और सुबह 5.30 बजे उठकर उन्हें मॉर्निंग वॉक पर जाते हुए देखते थे।
इतना ही नहीं वो रेखा की योग क्लासेस में भी शामिल हुए। सलमान ने खुलासा किया था- उस वक्त योग से तो मेरा कोई कनेक्शन था ही नहीं पर क्योंकि रेखा जी वहां पर योगा सिखती थी तो मैं और मेरे दोस्त पहुंच जाया करते थे।
सलमान को लेकर एक इंटरव्यू में रेखा ने बताया था- सलमान मुझे हर वक्त फॉलो करता था, मैं जहां भी जाती थी वो मेरे पीछे आता था। ये उस वक्त की बात है जब दोनों पड़ोसी हुआ करते थे। और सलमान, रेखा की एक झलक पाने के लिए उनकी योगा क्लास तक अटेंड करते थे।
वहीं, सलमान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे रेखा को लेकर बहुत ज्यादा क्रेजी थे और उनसे शादी भी करना चाहते थे। उन्होंने ये तक कहा था कि उन्होंने रेखा की वजह से किसी से भी शादी नहीं की। और यही वजह है कि वे आज भी कुंवारे हैं।
जब रेखा को सलमान खान की ये बात पता चली तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था- शायद मेरी भी इसलिए अभी तक शादी नहीं हो पाई। रेखा के दीवाने सलमान ने बॉलीवुड में एंट्री भी उन्हीं के साथ फिल्म बीवी हो तो ऐसी से की थी। फिल्म में वे रेखा के देवर बने थे।
एक अन्य इंटरव्यू में सलमान ने ये भी कहा था कि वो संगीता बिजलानी से शादी करना चाहते थे। दोनों की शादी की तारीख तक पक्की हो गई थी। जासिम खान ने सलमान की बायोग्राफी बीइंग सलमान ने लिखा है कि सलमान-संगीता 27 मई, 1994 को शादी करने वाले थे लेकिन अचानक सबकुछ बदल गया और शादी नहीं हो सकी।
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे पूजा हेगड़े के साथ कभी ईद कभी दीवाली और जैकलीन फर्नांडीज के साथ किक 2 में नजर आएंगे। यही नहीं सलमान खान अपने खास दोस्त आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा में कैमियो करते नजर आएंगे और शाहरुख खान की पठान में भी उनका छोटा सा रोल है।
सलमान खान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। वे कैटरीना कैफ के साथ फिल्म के फाइनल शेड्यूल की शूटिंग इस बार मुंबई नहीं बल्कि दिल्ली में करेंगे। डायरेक्टर मनीष शर्मा की इस फिल्म की शूटिंग जनवरी में 15 तारीख के बाद शुरू होगी और ये शूट करीब 15 दिनों अलग-अलग लोकेशन पर किया जाएगा।
सलमान खान ने फिल्म बंधन, साजन, हैलो ब्रदर, क्योंकि, अंदाज अपना-अपना, गर्व, मैंने प्यार किया, पार्टनर, जुड़वा, प्यार किया तो डरना क्या, हम दिल दे चुके सनम, मुझसे शादी करोगी, करन-अर्जुन, रेडी, जय हो, किक, प्रेम रतन धन पायो, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ है, सुल्तान, बॉडीगार्ड, टाइगर जिंदा है. भारत, बजरंगी भाईजान जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़ें
कोरोना से ठीक होते Kareena Kapoor ने की सहेली संग पार्टी, बोल्ड ड्रेस-खुले बालों में दिखी Malaika Arora
75 रुपए में काम शुरू करने वाले Salman Khan है करोड़ों के मालिक, दिलेरी दिखाने में नहीं रहते पीछे
पाई-पाई को मोहताज हुए Mahabharat के 'भीम', गुजारा करने तक नहीं है पैसे, सुनाई अपनी दुख भरी दास्तां