- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 22 साल से सलमान की हिफाजत कर रहा ये शख्स, बदले में हर महीने लेता है इतनी मोटी रकम
22 साल से सलमान की हिफाजत कर रहा ये शख्स, बदले में हर महीने लेता है इतनी मोटी रकम
मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच सलमान खान फिलहाल अपने पनवेल स्थित फॉर्महाउस में हैं। हाल ही में बॉडीगार्ड शेरा ने ईद के मौके पर सलमान के साथ एक फोटो शेयर की थी। बता दें कि शेरा उर्फ गुरमीत सिंह जॉली पिछले 22 सालों से सलमान की हिफाजत कर रहे हैं। शेरा आज सलमान के लिए सिर्फ एक कर्मचारी भर नहीं रह गए हैं, बल्कि सलमान की फैमिली उन्हें अपने घर के सदस्य की तरह ही मानती है।
- FB
- TW
- Linkdin
एक पॉपुलर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान को सिक्योरिटी देने के बदले शेरा साल के करीब 2 करोड़ रुपए लेते हैं। यानी बतौर फीस उन्हें करीब 16 लाख रुपए महीने मिलते हैं।
सलमान को जहां पहुंचना होता है, शेरा उस जगह का एक दिन पहले ही जायजा ले लेते हैं। कई बार उन्हें रास्ता साफ करने के लिए पांच-पांच किमी तक पैदल चलना पड़ता है। एक बार तो शेरा को रास्ता क्लियर करवाने के लिए कार से उतरकर 8 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा था।
शेरा को बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग का शौक रहा है। यही वजह है कि वे 1987 में जूनियर मिस्टर मुंबई और इसके अगले साल जूनियर वर्ग में मिस्टर महाराष्ट्र चुने गए। सिख परिवार में जन्मे शेरा को मुंबई में गाड़ियां रिपेयर करने की वर्कशॉप चलाने वाले उनके पिता उन्हें प्यार से शेरा बुलाते हैं।
एक दोस्त के कहने पर शेरा ने फिल्मी सितारों व अन्य बिजनेसमैन को सिक्योरिटी प्रोवाइड कराने का काम शुरू किया। उन्होंने अपनी कंपनी का नाम बेटे के नाम पर 'टाइगर सिक्यूरिटीज' रखा है।
शुरुआत में शेरा कुछ एक्टर्स के साथ ही हॉलीवुड फिल्मों की भारत में शूटिंग के दौरान उनके एक्टर्स के बॉडीगार्ड बने। 1995 शेरा के लिए तब टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ, जब सोहेल खान ने सलमान के विदेशी दौरे के लिए शेरा की कंपनी से सर्विस मांगी। बाद में सोहेल ने शेरा से पूछा- भाई के साथ हमेशा रहोगे।
इसके बाद शेरा की सर्विस से खुश होकर सलमान खान ने हमेशा के लिए उन्हें अपना बॉडीगार्ड बना लिया। तबसे ही वे सलमान के फैमिली मेंबर की तरह हैं। शेरा के मुताबिक, वे एक दोस्त की तरह सलमान की हिफाजत करते हैं। शेरा मुंबई में सलमान के पड़ोस में रहते थे। बाद में उनके बॉडीगार्ड बन गए।
सलमान के कहने पर शेरा ने कुछ साल पहले अपनी इवेंट कंपनी विजक्रॉफ्ट भी खोली है। साथ ही उनकी एक अन्य कंपनी ‘टाइगर सिक्योरिटी’ भी है, जो स्टार्स को सुरक्षा मुहैया कराती है। सलमान को भाई बुलाने वाले शेरा उनसे पहले भारत आने वाले हॉलीवुड स्टार्स को सुरक्षा देते थे।
शेरा कहते हैं कि वे सलमान की एक दोस्त की तरह हिफाजत करते हैं। यही वजह है कि वो उन्हें 'भाई' कहकर ही बुलाते हैं। इतना ही नहीं, शेरा उन्हें मालिक भी कहते हैं।
शेरा के मुताबिक, मालिक ही मेरे लिए सबकुछ हैं। मैं उनके लिए अपनी जिंदगी भी दांव पर लगा सकता हूं। वो मेरे भगवान हैं।
शेरा के मुताबिक, "मैं सलमान भाई की फैमिली का हिस्सा हूं, मैं उनको बहुत प्यार करता हूं। मैं पिछले 22 साल से भाई के साथ हूं वो बहुत बड़े इंसान हैं। एक बार में ही सामने वाले को पहचान जाते हैं।