- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बचपन से शेरा को बॉडी बिल्डिंग का रहा शौक, फिर बने सलमान के बॉडीगार्ड, अब शुरू की राजनीतिक पारी
बचपन से शेरा को बॉडी बिल्डिंग का रहा शौक, फिर बने सलमान के बॉडीगार्ड, अब शुरू की राजनीतिक पारी
| Published : Oct 19 2019, 09:34 AM IST
बचपन से शेरा को बॉडी बिल्डिंग का रहा शौक, फिर बने सलमान के बॉडीगार्ड, अब शुरू की राजनीतिक पारी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
इस बात की घोषणा शिवसेना के ट्विटर हैंडल से की गई है। महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में ये आशंका जताई जा रही है कि शेरा शिवसेना की तरफ से इलेक्शन में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
24
शेरा करीब 20 सालों से सलमान को प्रोटेक्ट कर रहे हैं। एक्टर भी उन्हें अपने परिवार से कम नहीं मानते हैं। शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है।
34
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शेरा सिक्योरिटी देने के बदले साल के करीब 2 करोड़ रु. लेते हैं यानी बतौर फीस उन्हें करीब 16 लाख रु. महीने में मिलते हैं। शेरा सिख परिवार से ताल्लुक रखते हैं उन्हें बचपन से बॉडी बिल्डिंग का शौक रहा। यही कारण है कि वह 1987 में जूनियर मिस्टर मुंबई और इसके अगले साल जूनियर वर्ग में मिस्टर महाराष्ट्र चुने गए।
44
बताया जाता है कि शेरा के पिता मुंबई में गाड़ियां रिपेयर करने का वर्कशॉप चलाते थे। उनके पिता उन्हें प्यार से शेरा बुलाते थे। शुरुआत में शेरा कुछ एक्टर्स के हॉलीवुड फिल्मों की भारत में शूटिंग के दौरान बॉडीगार्ड बने। 1995 में सोहेल खान ने सलमान के विदेशी दौरे के लिए शेरा की कंपनी की सर्विस मांगी। बाद में सोहेल ने शेरा से सलमान के साथ रहने के लिए ऑफर दिया।