- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 3 बेटे, 2 बेटियां और 7 नाती-पोतों से भरापूरा है सलीम खान का परिवार, एक बेटा इस उम्र में भी है कुंवारा
3 बेटे, 2 बेटियां और 7 नाती-पोतों से भरापूरा है सलीम खान का परिवार, एक बेटा इस उम्र में भी है कुंवारा
मुंबई. जानेमाने लेखक और सलमान खान (salman khan) के पापा सलीम खान (salim khan) 85 साल के हो गए हैं। सलीम खान का जन्म 24 नवंबर,1935 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था। सलमान अपने पिता के बेहद करीब है। हालांकि वे आज भी अपने पिता से डरते हैं और बगैर उनकी सहमति के कोई काम नहीं करते। सलीम खान ने बतौर एक्टर तीसरी मंजिल और सरहदी लुटेरा, दीवाना, वफादार जैसी कुछ फिल्मों में काम किया है लेकिन उनकी असली पहचान पटकथा लेखक के तौर पर होती है। एक्टर बनने की चाह में जब सलीम मुंबई आए तो उन्हें 400 रुपए प्रतिमाह काम पर रखा गया। सलीम खान ने 2 शादियां की हैं। उनका परिवार 3 बेटे, दो बेटियां और 7 नाती-पोते से भरापूर है। उनके दो दामाद अतुल अग्निहोत्री और आयुष शर्मा है। हालांकि, उनके सबसे बड़े बेटे सलमान खान आज भी कुंवारे हैं और फैन्स उनकी शादी का अभी भी इंतजार कर रहे हैं।
| Published : Nov 24 2020, 11:53 AM IST / Updated: Nov 27 2020, 09:55 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
सलीम ने अपनी लाइफ में दो शादियां की। पहली शादी उन्होंने सुशीला चरक से की और दूसरी बॉलीवुड की कैबरे डांसर हेलन से। पूरा परिवार एक-साथ मिलकर रहता है और सारे त्यौहार मिलकर मनाता है।
सलीम खान के 3 बेटे है सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान। इनमें सलमान ही एकमात्र ऐसे है जिन्हें बॉलीवुड में सफलता मिली। बाकी दोनों बेटों का एक्टिंग करियर खास नहीं रहा।
सलीम की दो बेटियां अलवीरा और अर्पिता खान। दोनों ही बेटियां सलीम के बेहद करीब है। वैसे, आपको बता दें कि अर्पिता, सलीम की गोद ली बेटी है। उन्होंने पत्नी हेलन के साथ अर्पिता को गोद लिया था।
सलीम 3 पोतों के दादा है। इनमें में अरबाज खान का बेटे अरहान और सोहेल खान के बेटे निर्माण और असलन खान है। वहीं, वे 4 नाती-नातिन के नाना भी है। बेटी अरवीरा के दो बच्चे है अलिजेह अग्निहोत्री, अयान अग्निहोत्री। वहीं, अर्पिता के दो बच्चे है आहिल और आयत।
कम उम्र में माता-पिता का निधन होने के बाद सलीम के भाई ने पढ़ाई में उनकी मदद की। उन्होंने अपनी बीए की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के साथ- साथ सलीम स्पोर्ट्स में भी काफी अच्छे थे, इसके साथ ही वो ट्रेंड पायलट भी थे। सलीम दिखने में भी अच्छे थे और इसके चलते अक्सर उनके क्लासमेट उन्हें एक्टर बनने की सलाह देते थे।
फिल्म डायरेक्टर के. अमरनाथ ने सलीम खान के देखा और उनके लुक्स से इंप्रेस होकर फिल्म बारात में उन्हें सपोर्टिंग रोल के लिए साइन कर लिया, जिसके लिए उन्हें 1000 रुपए साइनिंग अमाउंट जबकि फिल्म में शूटिंग के समय तक 400 रुपए मासिक सैलरी ऑफर की गई। सलीम ने यह ऑफर स्वीकार कर लिया और मुंबई शिफ्ट हो गए। यह फिल्म साल 1960 में रिलीज हुई और बड़े पर्दे पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी।
वो फिल्मों प्रिंस सलीम के नाम से काम करते थे। सलीम को फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर के रोल मिलते थे और इस दौरान उन्होंने बी- ग्रेड फिल्मों में भी काम किया। कई फिल्मों में सलीम का रोल इतना छोटा होता था कि उन्हें क्रेडिट तक नहीं दिया जाता था। 1970 तक उन्होंने 14 फिल्मों में काम किया। करीब 25 फिल्मों में काम करने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि वो एक्टर नहीं बन सकते, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी और वो वापस इंदौर नहीं लौट सकते थे। इसके बाद उन्होंने स्क्रीन राइटिंग पर फोकस किया और अपनी अलग पहचान बनाई।
सलीम खान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 18 नवंबर 1964 को सुशीला चरक से शादी की और दोनों के चार बच्चे हुए, तीन बेटे सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान और एक बेटी अलवीरा खान। लेकिन इसके बाद सलीम खान का अफेयर एक्ट्रेस हेलन रिचर्डसन से हो गया और उन्होंने शादी का फैसला कर लिया और साल 1981 में दोनों की शादी हो गई।