- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- इतनी रात गए कैप और चेहरे पर मास्क लगाए नजर आए सलमान खान, गुस्से में देख रहे थे किसी को घूरकर
इतनी रात गए कैप और चेहरे पर मास्क लगाए नजर आए सलमान खान, गुस्से में देख रहे थे किसी को घूरकर
मुंबई. कोरोना की वजह से आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में वक्त बिता रहे हैं। हालांकि, कुछ सेलेब्स काम पर लौट आए हैं और कुछ ने तो शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसी बीच सलमान खान और उनकी फैमिली की कुछ फोटोज सामने आई है। दरअसल, बीती रात पूरी खान फैमिली और कुछ फ्रेंड्स अरबाज खान के घर पहुंचे थे। अरबाज ने अपने घर पर एक पार्टी ऑर्गेनाइज की थी। इस मौके पर सलमान खान, सोहेल खान, सलीम खान, हेलन, सलमा खान, यूलिया वंतूर सहित कई सेलेब्स अरबाज के घर के बाहर स्पॉट हुए। बात सलमान की करें तो वे जल्दी ही अपनी अपकमिंग फिल्म राधे के बचे हुए पार्ट की शूटिंग शुरू करेंगे।
| Published : Aug 29 2020, 02:26 PM IST / Updated: Aug 30 2020, 10:09 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
भाई अरबाज के घर देर रात सलमान पनवेल वाले फॉर्महाउस से पार्टी में शामिल होने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने सिर पर कैप और चेहरे पर मास्क लगा रखा था। इतना ही नहीं वे किसी को घूरते भी नजर आए।
आरबाज की पार्टी में यूलिया वंतूर भी शामिल हुई।
मां सलमा खान के साथ सोहेल खान।
सलमान के पिता सलीम खान को कार तक छोड़ता केयरटेकर।
सोहेल खान मां सलमा के साथ। दूसरी और सलीम खान छाता लेकर कार की ओर जाते हुए।
बारिश से खुद को बचाते नजर आए सोहेल।
मां हेलन के साथ सोहेल खान।
मां हेलन का हाथ थामकर कार तक ले जाते सोहेल खान।