- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- कोरोना के बीच सलमान खान की फैमिली के लिए बुरी खबर, भतीजे का 38 की उम्र में हुआ निधन
कोरोना के बीच सलमान खान की फैमिली के लिए बुरी खबर, भतीजे का 38 की उम्र में हुआ निधन
| Published : Mar 31 2020, 08:44 AM IST / Updated: Apr 02 2020, 11:04 AM IST
कोरोना के बीच सलमान खान की फैमिली के लिए बुरी खबर, भतीजे का 38 की उम्र में हुआ निधन
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
अब्दुल्लाह खान के मौत की जानकारी खुद सलमान खान ने दी है। उन्होंने अब्दुल्लाह को लेकर एक ट्वीट किया है। सलमान ने ट्वीट कर अब्दुल्लाह को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अब्दुल्लाह के साथ फोटो शयर कर लिखा- हमेशा तुम्हें प्यार करेंगे। डेजी शाह ने भी अब्दुल्लाह की फोटो शेयर कर लिखा, 'हमेशा तुमसे प्यार करूंगी दोस्त।'
26
सलमान खान रिश्ते में अब्दुल्लाह खान के चाचा लगते हैं यानी अब्दुल्लाह, सलमान खान की बुआ के बेटे के बेटे थे। पारिवारिक सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 10 साल पहले मुंबई में शिफ्ट हो गए थे।
36
रिपोर्ट्स की मानें तो इंदौर निवासी और सलमान के पिता सलीम खान के चचेरे भाई मतीन खान का कहा कि अब्दुल्लाह खान को बॉडी बिल्डिंग का बेहद शौक था। यूं तो वो बेहद हट्टे-कट्टे थे, मगर उन्हें डायबिटीज की शिकायत थी।
46
उन्होंने बताया कि दो दिन पहले उन्हें असहज महसूस हुआ तो वो खुद ही जाकर अंधेरी स्थित धीरूभाई कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती हो गए थे। मगर जब सलमान खान को इस बात का पता चला तो उन्होंने अब्दुल्लाह को धीरूभाई कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल से निकालकर बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया था।
56
अब्दुल्लाह खान पहले सलमान खान के पैतृक शहर इंदौर में ही रहा करते थे, मगर मतीन खान के मुताबिक वो तकरीबन 10 साल पहले मुम्बई में शिफ्ट हो गए थे।
66
अब्दुल्लाह, सलमान खान के 'बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन' से जुड़े थे। अब्दुल्लाह खान इस फाउंडेशन के तहत काम करने वाले ब्रांड 'बीइंग स्ट्रॉन्ग' के कर्ता-धर्ता थे और फिटनेस संबंधी उत्पादों के लेन-देन में सक्रिय थे।