- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- नियोन टी-शर्ट और गॉगल लगाए गुस्से में दिखे Salman Khan तो हाथ में बोतल लिए यहां नजर आई Sara Ali Khan
नियोन टी-शर्ट और गॉगल लगाए गुस्से में दिखे Salman Khan तो हाथ में बोतल लिए यहां नजर आई Sara Ali Khan
मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना फिर अपना असर दिखा रहा है। बीते कुछ दिनों कुछ सेलेब्स के संक्रामित होने की खबरें सामने आई थी। बावजूद इसके बॉलीवुड स्टार्स अपने-अपने कामों में बिजी है। कोई शूटिंग कर रहा है तो कोई फिल्म प्रमोशन में व्यस्त है। कई सेलेब्स तो पार्टीज और इवेंट्स में भी पहुंचकर एन्जॉय कर रहे हैं। इसी बीच सलमान खान (Salman Khan) एयरपोर्ट पर नजर आए। इस दौरान उन्होंने नियोन कलर की टी-शर्ट और जीन्स पहन रखी थी। गॉगल लगाए सलमान बेहद हैंडसम नजर आ रहे थे। उनकी कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इनमें से कुछ फोटोज में वे गुस्से में किसी को घूरते नजर आ रहे हैं। वहीं, सारा अला खान (Sara Ali Khan) अपनी फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) के नए गाने के प्रमोशनल इवेंट में पहुंची थी। नीचे देखे कौन-कौन सेलेब्स कहां-कहां नजर आए...
| Published : Nov 29 2021, 03:54 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि हाल ही में सलमान खान की फिल्म अंतिम सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में वे अपने बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के साथ नजर आए। हालांकि, फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।
सलमान खान ने फिल्म अंतिम में एक सरदार पुलिसवाले का रोल प्ले किया है। फिलहाल वे अपनी इसी फिल्म को प्रमोट करने में बिजी है। वे फिल्म टाइगर 3 के अगले शेड्यूल की शूटिंग जनवरी 2022 में शुरू करेंगे।
सारा अली खान की फिल्म अतरंगी रे का पहला गाना चका चक.. सोमवार को रिलीज हुआ। इस मौके पर मुंबई में एक इवेंट का आयोजन किया गया। इस इवेंट में सारा अपने हाथ में एक बोतल लिए नजर आई। उन्होंने नए गाने पर डांस भी किया।
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) एयरपोर्ट पर नजर आई। इस दौरान उन्होंने बकायदा चेहरे से मास्क हटाकर मुस्कराते हुए फोटोग्राफर्स को पोज दिए। वे पीले रंग के सलवार सूट खूबसूरत दिख रही थी।
अपने बेटे अयान शेट्टी (Ayan Shetty) की फिल्म तड़प की स्क्रीनिंग में सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) पत्नी माना और बेटी अथिया के साथ पहुंचे। पूरी फैमिली ने एक-साथ फोटोग्राफर्स को पोज दिए।
नोरा फतेही (Nora Fatehi) अंधेरी में डांस क्लास के बाहल स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने गुलाबी रंग की टी-शर्ट और काले रंग की शॉर्ट्स पहन रखी थी।
फिल्म तड़प की स्क्रीनिंग में डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiawala) पत्नी के साथ नजर आए। उन्होंने अपनी कार में ही बैठे-बैठे कैमरामैन को पोज दिए।
खुशी कपूर (Kushi Kapoor) बांद्रा में स्पॉट हुई। उस दौरान उन्होंने नीला टॉप और काली शॉर्ट्स पहन रखी थी। मास्क लगाए खुशी कैमरामैन को पोज देने नहीं रूकी।
ये भी पढ़ें -
जब Amitabh Bachchan के पैर पकड़ रोने लगी थी Kareena Kapoor, मांग रही थी इस बात को लेकर भीख
शादी के बंधन में बंधा Kundali Bhagya का एक्टर, फेरे लेते ही चूमा नई नवेली दुल्हन का माथा, PHOTOS
खेल रहा था Kareena Kapoor का बेटा तो सामने आ गया 1 लड़का और बिगड़ गया Taimur का मूड, ये भी दिखे
Ram Balram @ 41: जब पति की हरकतों को देख आपा खो बैठी Jaya Bachchan ने जड़ दिया था Rekha को थप्पड़