- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- लग्जरी अपार्टमेंट से कम नहीं है सलमान खान की वैनिटी वैन, मौजूद है हर सुविधा, कीमत है करोड़ों में
लग्जरी अपार्टमेंट से कम नहीं है सलमान खान की वैनिटी वैन, मौजूद है हर सुविधा, कीमत है करोड़ों में
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि सलमान जल्दी ही कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के नए सीजन को होस्ट करते नजर आएंगे। हालांकि, इस बार यह शो पहले ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा, जिसे सलमान होस्ट नहीं करेंगे। ओटीटी के बाद शो को टीवी पर दिखाया जाएगा।
बात उनकी वैनिटी वैन की करें तो यह किसी लग्जीरियस अपार्टमेंट से कम नहीं है। इसका इंटीरियर लाजवाब है, साथ ही यह बेहद कम्फर्टेबल भी है। इतनी कीमत 1.5 करोड़ रुपए है।
वैनिटी वैन में बड़ी आरामदायक कुर्सी है। साथ में बड़ा मिरर लगा है, जिसके चारों ओर लाइट्स लगी हैं।
सीटिंग एरिया के बगल में आराम करने का सेक्शन है। यहां फ्लैट स्क्रीन वाला बड़ा सा टीवी लगा है।
सलमान की वैन में सीट्स के लिए टॉप क्वॉलिटी का लेदर इस्तेमाल किया गया है।
वैन के एक सेक्शन में सलमान खान का बड़ा सा फोटो लगा। वहीं, अदर साइड एरिया में भी उनके फोटोज देखने को मिलते हैं।
ये वैन बाहर से ग्रे कलर की है और देखने में काफी अट्रैक्टिव है। बाहर से ये दिखने में काफी स्टाइलिश है।
वैनिटी के अंदर स्टाइलिश वॉशरूम से लेकर सोने तक सारी सुविधाएं हैं। पूरे वॉशरूम का कलर व्हाइट है। वही, लाइट भी बहुत ज्यादा व्यवस्था है।
वैन में अलग से बेडरूम भी तैयार किया गया है। साथ ही यहां एसी भी लगा हुआ है।
बात सलमान के वर्कफ्रंट की करें तो कुछ महीने पहले उनकी फिल्म राधे रिलीज हुई थी। वे जल्द ही फिल्म टाइगर 3 और कभी ईद कभी दीवाली की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके अलावा वे अपने बहनोई के साथ फिल्म अंतिम में भी नजर आएंगे।