- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 'दिल बेचारा' की शूटिंग से पहले जब डायरेक्टर की बात से गुस्से से आग बबूला हो गई थी एक्ट्रेस
'दिल बेचारा' की शूटिंग से पहले जब डायरेक्टर की बात से गुस्से से आग बबूला हो गई थी एक्ट्रेस
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, इसके गाने यूट्यूब पर रिलीज किए जा चुके हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कोरोना और लॉकडाउन की वजह से थिएटर्स बंद हैं और ऐसे में इस फिल्म को 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। मूवी के रिलीज से पहले ही सुशांत की को-एक्ट्रेस संजना सांघी ने शूटिंग के दौरान का किस्सा और अपना एक्सपरियंस शेयर किया है।
- FB
- TW
- Linkdin
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कैसे फिल्म की शूटिंग से पहले वो फिल्म में करने को लेकर परेशान हो गई थीं। डायरेक्टर की बात पर उन्हें गुस्सा आने लगा था।
'दिल बेचारा' के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा हैं। वो इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं। संजना बताती हैं कि फिल्म शुरू करने के पहले मुकेश ने उन्हें एक बात कही थी, जिस कारण वह थोड़ी परेशान हो गई थीं। एक्ट्रेस बताती हैं कि मुकेश ने उनसे कहा था कि वो चाहते हैं कि उनकी बोली, उनकी समझ और उनका तरीका हूबहू बंगाली कल्चर जैसा होना चाहिए। जैसे कि बंगाली लोगों का होता है।
संजना शूटिंग के दौरान के किस्से को याद करते हुए कहती हैं कि उन्हें बहुत गुस्सा आता था कि शुरुआत में ही वो उन्हें इतना मुश्किल काम करने को कह रहे हैं। लेकिन, वो कहते हैं ना कि मुश्किलें धीरे-धीरे आसान हो जाती हैं। खुद को बंगाली लड़की के किरदार में ढलने के लिए संजना ने खूब मेहनत की है। उन्होंने 6-7 महीने तक जमकर प्रैक्टिस की थी। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में कुछ महीनों तक एनके शर्मा उर्फ पंडित जी के साथ वर्कशॉप और ट्रेनिंग की। उसके साथ ही दिल्ली में एक बंगाली डिक्शन टीचर की क्लासेज अटेंड की।
संजना की मानें तो वो कहती हैं कि मुकेश छाबड़ा ने उनसे एक्टिंग वर्कशॉप में खूब मेहनत करवाई। इसके बाद बंगाली भाषा के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएट सुष्मिता सुर के साथ उनकी ट्रेनिंग हुईं। संजना खुश हैं कि इतनी मेहनत के बाद अब वो बेफिक्र होकर बंगाली में बात कर सकती हैं और समझ सकती हैं। एक्ट्रेस कहती है कि बंगाली में स्वास्तिका और शाशवत दा के साथ सीन को समझने और सुधार करने में सहयोग मिला। ये दोनों फिल्म में उनके माता-पिता बने हैं।
सेट का किस्सा सुनाते हुए संजना कहती हैं कि स्वास्तिका और शाश्वत दा बंगाली कलाकार हैं, वो नहीं जानते थे कि एक्ट्रेस नॉर्थ इंडिया से हैं और उन्हें याद है कि स्वास्तिका ने मुकेश से कहा था कि अच्छा, हुआ तुमने एक बंगाली लड़की को किजी का किरदार निभाने के लिए चुना किसी और को लेते तो काफी मुश्किल होती।' संजना बताती हैं कि स्वास्तिका का यह स्टेटमेंट उनके लिए बहुत मायने रखता है। संजना खुद दिल्ली की रहने वाली हैं। वह कहती हैं कि नई दिल्ली से होने के नाते, एक बंगाली लड़की के किरदार को निभाना काफी चैलेंजिंग है।
संजना उस वाकये का भी जिक्र करती हैं, जब वो कड़ी मेहनत के बाद सेट पर पहुंची थीं। वह कहती हैं कि जब वो सेट पर गईं तब उन्हें समझ में आया कि बंगाली भाषा सीखना कितना जरूरी था। हर बात को वो बारीकी से समझती गईं और आखिरकार इस चैलेंज का सामना कर उनके अंदर जो ताकत महसूस हुई, वह सभी सुखों से परे है।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की फिल्म 'दिल बेचारा' हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी पहली बार देखने के लिए मिलेगी। हालांकि, इसकी सक्सेस को देखने के लिए सुशांत सिंह राजपूत नहीं हैं।