- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- मां को याद कर इमोशनल हुई संजय दत्त की बेटी, जब लाडली 7 साल की थी तभी दुनिया छोड़ गई थी मम्मी
मां को याद कर इमोशनल हुई संजय दत्त की बेटी, जब लाडली 7 साल की थी तभी दुनिया छोड़ गई थी मम्मी
मुंबई. लॉकडाउन के दौरान दुनियाभर में लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। आमजनों की तरह सेलेब्स की जिंदगी भी चार दीवारी में कैद होकर रह गई हैं। ऐसे में सेलेब्स अपनी पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं। संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त को इस दौरान मां ऋचा शर्मा की याद आई। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर मां की फोटो शेयर की है। वैसे आपको बता दें कि त्रिशाला कभी भी पापा संजय दत्त के साथ नहीं रही फिर भी दोनों में अच्छी बॉन्डिंग है।
- FB
- TW
- Linkdin
ये फोटो 1988 की है, जिसमें ऋचा काफी खुश लग रही हैं और उनकी खुशी की वजह उनकी गोद में उनकी प्यारी बेटी त्रिशाला है। मां ये फोटो शेयर कर त्रिशाला बेहद इमोशनल हो गईं।
ऋचा और संजय की शादी 1987 में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुई थी। शादी के महज एक साल बाद ही ऋचा को कैंसर डायग्नोस हुआ था और 10 दिसंबर 1996 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ऋचा की बेटी त्रिशाला अभी अमेरिका में ही रहती हैं।
संजय की बेटी त्रिशाला सिर्फ सात साल की थीं जब उनकी मां ऋचा का निधन हुआ था। मां के निधन के बाद से त्रिशाला नाना और नानी के साथ अमेरिका में रह रही हैं। ऋचा के निधन के बाद संज ने रिया पिल्लई से शादी की थी। हालांकि वो रिश्ता भी ज्यादा वक्त नहीं चला और वर्तमान की बात करें तो संजय की पत्नी मान्यता है।
बता दें कि संजय की बेटी त्रिशाला का एक ब्वॉयफ्रेंड था, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। उसकी अचानक मौत से त्रिशाला सदमे में आ गई थी। ब्वॉयफ्रेंड की मौत के बाद त्रिशाला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखी थी- मेरा दिल टूट गया, मुझे प्यार करने के लिए, मेरी सुरक्षा करने और मेरी केयर करने के लिए तुम्हारा धन्यवाद। तुमने मुझे जिंदगी में इतना खुश रखा है जितना मैं पहले कभी नहीं हुई। तुमसे मिलकर मैं दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की बन गई और तुम्हारी बन कर धन्य हो गई। तुम हमेशा मेरे भीतर जिंदा रहोगे। मैं तुमसे प्यार करती हूं और हमेशा तुम्हें मिस करूंगी जबतक कि हम दोबारा नहीं मिलते। हमेशा के लिए तुम्हारी, जो तुम्हारी बेला मिया।'
2014 में त्रिशाला ने अपनी पहली ड्रीम ट्रेसेज हेयर एक्सटेंशन लाइन शुरू की थी। वे फैशन इंडस्ट्री में भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क के जॉन जे कॉलेज ऑफ क्रिमिनल जस्टिस से लॉ में ग्रैजुएशन किया है।
संजय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो नहीं चाहते थे कि त्रिशाला कभी फिल्मों में आए। दरअसल वे चाहते थे कि त्रिशाला अच्छे स्कूल और कॉलेज में पढ़े और अपना करियर किसी दूसरी फील्ड में बनाएं।
पत्नी मान्यता और तीनों बच्चों के साथ संजय दत्त।