- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 'क्या यही सिखाया है आपने?' संजय दत्त की बेटी की परवरिश पर उठे सवाल, दिया मुंहतोड़ जवाब
'क्या यही सिखाया है आपने?' संजय दत्त की बेटी की परवरिश पर उठे सवाल, दिया मुंहतोड़ जवाब
- FB
- TW
- Linkdin
यूजर द्वारा उठाए गए सवाल को लेकर त्रिशाला भी भड़क गईं और उन्होंने भी यूजर का मजबूती से सामना किया और उसे मुंह तोड़ जवाब दिया।
दरअसल, त्रिशाला ने जो तस्वीर इंस्टा पर शेयर की थी, इसमें वह मास्क लगाए नहीं दिख रही हैं। हालांकि, त्रिशाला ने कैप्शन में ही इसे पुरानी तस्वीर बताया हुआ है पर, यूजर का ध्यान वहां तो गया नहीं बल्कि उसने एक लंबा पोस्ट लिखकर त्रिशाला और संजय दत्त को जरूरी नसीहत दे दी।
यूजर ने लिखा कि आप न्यू यॉर्क में हो। सभी जानते हैं कि वह जगह किस हद तक कोरोना से संक्रमित है। आप डॉक्टरी के पेशे से हैं। इसके बावजूद आप बिना मॉस्क सड़क पर घूम रही हैं। आप दूसरों को क्या प्रेरणा दे रही हैं? क्या आप चाहती हैं कि आपके लिए आपके पिता संजय दत्त उसी तरह रोएं जैसे ब्वॉयफ्रेंड के गुजरने पर आप रोई थीं। आपमें कॉमन सेंस है या नहीं?'
इतना ही नहीं पोस्ट में आगे लिखते हुए यूजर ने संजय दत्त का नाम भी घसीटा है। उसने आगे लिखा कि संजय दत्त आपने यही सिखाया है। यही तालीम दी है आपने? इनमें कॉमन सेंस की इतनी कमी है?' हालांकि यूजर ने अंत में यह भी लिख दिया है कि वह बिना किसी कंसर्न के उन दोनों के लिए यह लिख रहा है क्योंकि उसे लगा कि यह गलत है और उसे सवाल उठाना चाहिए।
इसके साथ ही, इस कमेंट पर त्रिशाला ने यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया। त्रिशाला ने कहा कि पहले अपना कॉमन सेंस देखिए। आपको पता है जब मैंने पहले ही लिखा हुआ है कि यह पुरानी तस्वीर है तो आप इसमें कोरोना और आज का न्यू यॉर्क कहां ढूंढ़ रहे हैं, और हां मेरे पिता को टैग करने से चीजें नहीं बदल जाएंगी, वैसे कोशिश अच्छी है आपकी। पर, मेरे पोस्ट पर आइए तो ठीक से सब पढ़कर ही कुछ लिखिए। हालांकि, बाद में त्रिशाला ने यह पोस्ट हटा दिया।
बता दें कि त्रिशाला संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी हैं। 1996 में रिचा की कैंसर से मौत हो गई। इसके बाद वह न्यू यॉर्क में ही अपने नाना-नानी के यहां पली बढ़ी हैं। उन्हें बॉलीवुड में कोई दिलचस्पी नहीं है।
इसके साथ ही त्रिशाला सोशल मीडिया पर अपनी फोटो को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। वो बेहद हॉट और बोल्ड हैं।
फोटो सोर्स- गूगल।