- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सोनाली बेंद्रे से मनीषा कोइराला तक, इन सेलेब्स को भी हो चुका है कैंसर, बीमारी को दे चुके हैं मात
सोनाली बेंद्रे से मनीषा कोइराला तक, इन सेलेब्स को भी हो चुका है कैंसर, बीमारी को दे चुके हैं मात
मुंबई. संजय दत्त इन दिनों अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब उनकी हेल्थ को लेकर नया अपडेट सामने आया है कि वो फेफड़े के थर्ड स्टेज के एडवांस कैंसर से जूझ रहे हैं। बीते दिनों 61 साल के एक्टर ने मेडिकल ट्रीटमेंट के कारण काम से ब्रेक लेने की पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। अब उन्हें लेकर रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वो इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं। बता दें, संजय से पहले बॉलीवुड के कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्हें कैंसर हो चुका है और वो इससे जंग जीतकर परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। गौरतलब है कि 39 साल पहले संजय दत्त की मां नरगिस की मौत कैंसर के चलते ही चली गई थी। उस वक्त एक्टर की उम्र महज 22 वर्ष थी।

सोनाली बेंद्रे साल 2019 में हाई ग्रेड कैंसर से डाइग्नोज हुई थीं। सोनाली ने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी थी। सोनाली के इस पोस्ट के बाद से उनके फैंस काफी निराश हो गए थे। इसके बाद न्यूयॉर्क में उनका इलाज चला और उन्होंने कैंसर से जंग जीत ली।
एक्ट्रेस लीसा रे ने साल 2001 में फिल्म 'कसूर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपनी एक्टिंग के बलबूते उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था। लेकिन, 2009 में लीसा रे मल्टीपल माइलोमा नाम के कैंसर के खिलाफ जंग जीत ली थी। लेकिन, आज भी उनका इलाज जारी है और वो सिर्फ जूस, स्मूदीज और सब्जियां ही खाती हैं।
एक्ट्रेस मनीषा कोइराला को साल 2012 में ओवेरियन कैंसर का पता चला था। इसके बाद करीब 6 महीने तक मनीषा का अमेरिका में इलाज चला। मनीषा ने अपनी इच्छाशक्ति और हिम्मत के बल पर कैंसर जैसी बीमारी से जंग जीती। कैंसर की बीमारी से लड़ने के बाद मनीषा ने एक किताब भी लिखी। इसमें उन्होंने अपने संघर्ष के बारे में बताया। इस किताब का नाम है, 'Healed: How Cancer Gave Me A New Life'.
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप भी कैंसर से जंग जीत चुकी हैं। लोग जहां इस बीमारी को छुपाने की कोशिश करते हैं वहीं, ताहिरा ने सोशल मीडिया पर अपनी कैंसर सर्जरी से लेकर बाल्ड लुक वाली तस्वीरें शेयर की थी। ताहिरा ने बड़ी ही हिम्मत के साथ इससे लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की। बता दें, ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर था।
फिल्ममेकर अनुराग बासु कैंसर के मरीज रह चुके हैं, उन्हे ल्यूकेमिया कैंसर था। ये एक तरह का ब्लड कैंसर होता है। साल 2004 में अनुराग फिल्म 'तुमसा नहीं देखा' का निर्देशन कर रहे थे ,उस वक्त उन्हें इस बीमारी का पता चला था। लेकिन, उन्होंने कैंसर से जंग जीत ली। अपने इलाज के दौरान उन्होने 'गैंगस्टर' और 'लाइफ इन अ मेट्रो' की स्क्रिप्ट भी लिखी थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।