- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कैंसर से ठीक होते ही संजय दत्त ने बदला अपना लुक, सफेद दाढ़ी, ब्लॉन्ड हेयर और गॉगल लगाए आए नजर
कैंसर से ठीक होते ही संजय दत्त ने बदला अपना लुक, सफेद दाढ़ी, ब्लॉन्ड हेयर और गॉगल लगाए आए नजर
मुंबई. 61 साल के संजय दत्त (sanjay dutt) ने हाल ही में लंग कैंसर जैसी बीमारी को मात देते हुए घर वापसी की। इस बात की खुद संजय ने ट्विटर पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर दी थी। ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए संजय ने लिखा था - बीते कई हफ्ते मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल रहे हैं। लेकिन कहते हैं न कि भगवान सबसे दमदार सोल्जर को ही सबसे कड़ा संघर्ष देता है। इसलिए आज मेरे बच्चों के जन्मदिन पर मैं बेहद खुश हूं कि मैं यह जंग जीतकर उन्हें सबसे अच्छा तोहफा देने के काबिल हो गया हूं। सेहत और फैमिली का भला। उन्होंने आगे लिखा था- यह आप सबकी मदद और भरोसे के बिना हो पाना संभव नहीं था। मैं अपनी फैमिली, फ्रेंड्स और फैन्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मेरे साथ खड़े रहे और जो इस मुश्किल वक्त में मेरी ताकत बने। आप सभी के प्यार, दया और आशीर्वाद के लिए थैंक्स। मैं विशेषतौर पर डॉ. सेवंती और उनकी टीम का शुक्रिया करूंगा जिन्होंने कई हफ्तों तक मेरी देखभाल की।

हाल ही में संजय की सोशल मीडिया पर कुछ नई फोटोज देखने को मिली हैं जिसमें वो काफी अलग और स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं। कैंसर ट्रीटमेंट का असर संजय के स्वास्थ पर भी पड़ा है लेकिन वो हार मानने वालों में से नहीं और जल्द ही फिल्मों में अपने कमबैक को तैयार नजर आ रहे हैं।
मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट की है, जिसमें देखा जा सकता है कि संजय ने अपने बालों को प्लैटिनम ब्लॉन्ड लुक दिया है। ब्लू टी-शर्ट और चश्मा लगाए संजय एक बार फिर बॉलीवुड के लिए रेडी नजर आ रहे हैं।
संजय के न्यू लुक वाली फोटोज पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे और उनका तारीफ कर रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- सुपर मेकओवर। एक ने लिखा- बाबा इज ग्लोइंग। एक अन्य ने लिखा- खतरनाक बाबा।
दशहरा पर संजय की पत्नी मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम पर पति का एक वीडियो शेयर किया था। इस पर कैप्शन लिखकर उन्होंने संजय को अपना राम बताया था। उन्होंने लिखा था- इस दशहरा को किसी ऐसे व्यक्ति को समर्पित करना जो न केवल मेरे लिए बल्कि कई अन्य लोगों के लिए भी ऐसी प्रेरणा रहा हो। जीवन ने उसे बहुत सी कठिनाइयां दी है, लेकिन उसने हमेशा धैर्य, अनुग्रह और प्रेम के साथ संघर्ष किया है। और जब हमें लगा कि आखिरकार हमारे पास शांति है, तो जीवन ने एक और चुनौती दी। आज उसने एक बार फिर साबित कर दिया है कि एक सकारात्मक दिमाग जीत सकता है और सबसे खराब स्थिति को लचीलापन और साहस से जीत जा सकता है! वास्तव में संजू जैसा कोई नहीं है, आपने मुझे सिखाया कि जब चीजें कठिन हो जाती है, केवल कठिन हो जाती है। तुम मेरी ताकत, मेरा गौरव, मेरे राम !!
बता दें कि उन्होंने 11 अगस्त को इस बात की घोषणा की थी कि वो हेल्थ इश्यू की वजह से कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं। 18 अगस्त को संजय दत्त ने पैपराजी के सामने कहा था कि वो उनके लिए दुआ करें।
आपको बता दें कि पिछले दिनों संजय दत्त ने एक वीडियो में पहली बार अपनी बीमारी के बारे में बात की थी। संजय दत्त ने अपने माथे पर आया निशान दिखाते हुए कहा था कि अगर आप यह देखें तो पाएंगे कि यह मेरी जिंदगी का हालिया निशान है, लेकिन मैं इसे हरा दूंगा। मैं कैंसर से जल्दी ही मुक्त हो जाऊंगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो संजय ने भले ही कैंसर को हरा दिया है, लेकिन अभी वो पहले जितने फिट नहीं है। वे फिल्म में हर तरह का सीन कर सकें, इसके लिए उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा। खबरों की मानें तो अभी वे किसी भी फिल्म की शूटिंग के दौरान कोई स्टंट सीन शूट नहीं करेंगे। उनकी सेहत को देखते हुए उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में कई तरह के बदलाव भी किए गए हैं। बता दें कि संजय की कई फिल्में है, जिनमें थोड़ा-थोड़ा काम बाकी है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय की आने वाली फिल्मों में शमशेरा, केजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया और तोरबाज शामिल हैं। इनमें से कुछ फिल्में पूरी हो चुकी हैं, जबकि कुछ में थोड़ा बहुत काम बाकी है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।