- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 11 PHOTOS: अंदर से दिखने में किसी महल से कम नहीं है संजय दत्त का बंगला, इसमें है 1 चीज खास
11 PHOTOS: अंदर से दिखने में किसी महल से कम नहीं है संजय दत्त का बंगला, इसमें है 1 चीज खास
- FB
- TW
- Linkdin
कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले 61 साल के संजय दत्ता की लाइफ काफी विवादों भरी रही है। सुनील दत्त और नरगिस के बेटे संजय ने लाइफ में तीन शादियां की। करोडों की प्रॉपर्टी के मालिक संजय का बंगला अंदर से देखने में किसी महल से कम नहीं है।
बता दें कि कई सेलेब्स इन दिनों फ्लैट्स में रहना पसंद करते हैं। लेकिन शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक बड़े- बड़े सुपरस्टार्स अपने बंगलों में रहना पसंद करते हैं। वहीं इस लिस्ट में संजय दत्त का नाम भी शामिल है।
उनका घर अंदर से बेहद खूबसूरत है। उनके घर की खासियत ये है कि उनकी दीवारों में बहुत सारी पेंटिंग्स देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं उनके पेरेंट्स सुनील दत्त और नरगिस की फोटोज भी घर की दीवारों पर लगी है।
उनके घर में एक-एक चीज आर्ट से जुड़ी है। वहीं घर लग्जरी से भरपूर है। यहां जरूरत की हर चीज मौजूद है।
दत्त हाउस के कमरों की हर दीवार पर कीमती पेंटिग्ंस सजी है। देश-दुनिया की आर्ट गैलरी से खरीदी इन पेटिंग्स की कीमत भी अच्छी खासी है।
बेडरूम से लेकर सीटिंग एरिया तक यहां हर चीज बढ़े ही करीने से सजाई गई है। संजय की पत्नी घर का खासतौर पर ध्यान रखती है।
घर के ड्राइंग रूम में बड़े-बड़े सोफे और कई शोपीस लगे हैं। कमरे में सोफों की मैचिंग के पर्दे भी लगा है।
सीटिंग एरिया की एक दीवार पर बड़ी की ग्लास की खिड़की है, जिससे बाहर का नजारा आसानी से देखा जा सकता है।
आपको बता दें कि संजय दत्त का सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि दुबई में भी शानदार बंगला है। उनकी मान्यता जब भी दुबई में होती है तो वे अपने इस घर की फोटोज भी शेयर करती रहती है।
पिछले साल अगस्त में खबर आई थी कि संजय दत्त को लंग्स कैंसर हुआ है। इस खबर के बाद कई फिल्म प्रोड्यूसर्स को धक्का भी लगा था क्योंकि संजय कई फिल्मों की आधी से ज्यादा शूटिंग कर चुके थे। हालांकि, कुछ महीनों में कैंसर को मात दी और अपनी बची हुई फिल्मों की शूटिंग पूरी की।
कोरोना की वजह से मुंबई में लॉकडाउन घोषित कर रखा है। ज्यादातर सेलेब्स घर में रहकर ही फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। संजय भी इस दौरान पत्नी और बच्चों के साथ एन्जॉय कर रहे हैं।