- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब बेटी के मुंह से पापा की जगह अंकल सुन आगबबूला हो गए थे संजय दत्त, खूब लगाई थी पत्नी को फटकार
जब बेटी के मुंह से पापा की जगह अंकल सुन आगबबूला हो गए थे संजय दत्त, खूब लगाई थी पत्नी को फटकार
मुंबई. कोरोना (corona) की दहशत अभी भी कम नहीं हुई है। इस महामारी की चपेट में रोज हजारों लोग आ रहे हैं। कई लोग अब तक मौत के मुंह में जा चुके हैं। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठाए है। महामारी के बीच भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी काम पर लौट आए है। अब तो सेलेब्स मुंबई की सड़कों पर नजर आते रहते हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच संजय दत्त (sanjay dutt) और उनकी बेटी त्रिशाला दत्त (trishala dutt) से जुड़ा एक किस्सा वायरल हो रहा है। बता दें कि त्रिशाला, संजय की पहली पत्नी रिचा शर्मा (richa sharma) की बेटी है। वे पापा के साथ नहीं बल्कि अपने नाना-नानी के साथ विदेश में रहती है। आइए, जानते हैं आखिर क्या है ये किस्सा...

संजय दत्त फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर हैं जो कई बार विवादों में आ चुके हैं। संजय पर बनी बायोपिक संजू से पता चलता है कि उनकी जिंदगी काफी विवादों में रही और उनके जीवन में कई लड़कियां आईं उन्हें उनसे प्यार भी हुआ।
कुछ साल पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पहली पत्नी रिचा शर्मा के साथ सेपरेशन के बारे में बात की थी। वहीं, संजय ने ये भी बताया था कि वह अपनी बेटी त्रिशाला की किस बात से नाराज हो गए थे।
संजय ने बताया था कि वह इस बात से काफी गुस्सा हो गए हैं, जब त्रिशाला उन्हें पापा की जगह अंकल कहने लगी थी। उन्होंने बताया था कि ये सुनकर वे अपनी पत्नी रिचा पर खूब भड़के थे कि वह बेटी गलत बात सीखा रही है।
बता दें कि संजय दत्त की पहली पत्नी का नाम रिचा शर्मा था, जिससे उन्हें बेटी त्रिशाला दत्त है। खबरों की मानें तो रिचा शर्मा के साथ वे अच्छी मैरिड लाइफ बिता रहे थे। बताया जाता है कि जब संजय की नजदीकियां माधुरी दीक्षित के साथ ज्यादा बढ़ने लगी तो उनके रिचा के साथ संबंध खराब होने लगे, जिसके चलते वह दूर होते चले गए।
रिचा की बहन एना ने तो एक इंटरव्यू में यह तक कहा था कि माधुरी के प्यार में संजय कैंसर से जूझ रही पत्नी को एयरपोर्ट पर रिसीव करने तक नहीं पहुंचे थे। रिचा की मौत के बाद संजू को रिया पिल्लई का साथ मिला और दोनों ने 1998 में शादी कर ली, लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और 2005 में दोनों का तलाक हो गया।
रिचा और संजय की मुलाकात एक फिल्म के मुहूर्त के दौरान हुई थी। पहली मुलाकात के बाद संजय, रिचा के दीवाने हो गए थे। वे ऋचा को अपने दिमाग से निकाल ही नहीं पा रहे थे। दोनों अपने-अपने कामों में बिजी रहते थे। बावजूद इसके संजय, ऋचा से मिलने का कोई न कोई बहाना निकाल ही लेते थे।
आखिरकार 1987 में आई फिल्म 'आग ही आग' की शूटिंग के दौरान संजय ने रिचा को प्रपोज कर दिया। रिचा जानती थी कि उनके पेरेंट्स शादी के लिए तैयार नहीं होंगे। इसी दौरान संजय ने न्यूयॉर्क जाकर रिचा के पेरेंट्स से मुलाकात की। और 1987 में संजय- रिचा ने शादी कर ली। एक साल बाद यानी 1988 में बेटी त्रिशाला का जन्म हुआ।
दोनों की फैमिली लाइफ अच्छी चल रही थी और इसी बीच पता चला कि रिचा को ब्रेन ट्यूमर है। रिचा को इलाज के लिए अमेरिका ले जाया गया। संजय भी अमेरिका आते-जाते रहते थे। लेकिन जैसे-जैसे संजय पर फिल्मों की शूटिंग का लोड बढ़ता गया, उनका वाइफ को देखने जाना कम हो गया।
इसी बीच संजय की को-स्टार के साथ अफेयर की बातें भी मीडिया में आने लगी और ये बात रिचा के कानों तक भी पहुंची। ये अफवाह भी उड़ी कि संजय, रिचा को तलाक देकर माधुरी दीक्षित से शादी करना चाहते हैं। ये बातें सुनकर रिचा बेटी को लेकर मुंबई आ गई। लेकिन उनकी तबीयत दोबारा खराब हुई और उन्हें न्यूयार्क शिफ्ट करना पड़ा।
इसी दौरान संजय को अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल जाना पड़ा। रिचा की हालत दिन-ब-दिन खराब हो रही थी। बड़ी मुश्किल से संजय को बेल मिली और वे वाइफ से मिलने जा पाए। उन्होंने डॉक्टरों से भी बात कि लेकिन सब बेकार रहा। ऋचा ने 10 दिसंबर, 1996 को दुनिया को अलविदा कह दिया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।