- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- दो कीमोथेरेपी में इतनी बिगड़ गई संजय दत्त की हालत, ऐसा दिखने लगा चेहरे का रंग, नई फोटो देख टेंशन में फैन्स
दो कीमोथेरेपी में इतनी बिगड़ गई संजय दत्त की हालत, ऐसा दिखने लगा चेहरे का रंग, नई फोटो देख टेंशन में फैन्स
- FB
- TW
- Linkdin
सामने आई फोटो में संजय दत्त ने ग्रे कलर की टीशर्ट और जींस पहन रखी है। वे बड़े ध्यान से वो अपना फोन इस्तेमाल कर रहें हैं।
उन्होंने ब्लैक कलर का चश्मा लगाया हुआ है। चेहरे से कमजोरी साफ नजर आ रही है। संजय ने दाढ़ी भी कटा ली है जिसकी वजह से उनका चेहरा पिचका हुआ लग रहा है।
बता दें कि उन्होंने 11 अगस्त को इस बात की घोषणा की थी कि वो हेल्थ इश्यू की वजह से कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं। 18 अगस्त को संजय दत्त ने पैपराजी के सामने कहा था कि वो उनके लिए दुआ करें।
कीमोथेरेपी के बाद संजय लगातार कमजोर होते जा रहे हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी और कितनी कीमोथेरेपी होगी यह कहना मुश्किल है।
फोटो के सामने आने के बाद उनके फैंस काफी चिंता में हैं। एक यूजर ने फोटो देखकर कहा कि बाबा बहुत कमजोर नजर आ रहे हैं, उम्मीद है वो जल्दी ठीक होंगे। एक और यूजर ने कहा कि कामना करते हैं कि संजू जल्द बेहतर महसूस करेंगे। एक शख्स ने लिखा कि संजय दत्त काफी बीमार नजर आ रहे हैं। उनका वजन भी कम हो गया है। एक अन्य ने लिखा- आप फाइटर है, जल्दी ही ठीक हो जाएंगे।
संजय का इलाज डॉ. जलील पारकर कर रहे हैं। डॉ. जलील ने कीमोथेरपी का पहला चरण पूरा होने पर बताया था कि कीमोथेरेपी आसान नहीं होती और फेफड़ों के कैंसर से संजय की जंग भी काफी मुश्किल होने वाली है। इसके कई साइड इफेक्ट भी होते हैं।
बता दें कि इलाज के दौरान लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनके फेफड़ों में से करीब 1.5 लीटर फ्लूइड निकाला था। खबरों की मानें तो उनके फेफड़ों में फ्लूइड लगातार जमा हो रहा है, जिसकी वजह से उन्हें काफी तकलीफ हो रही है।
संजय चाहे लंग्स कैंसर से जूझ रहे हैं लेकिन उन्होंने इस बीमारी को अपने काम के आड़े नहीं आने दिया। वह इलाज के साथ-साथ अपनी फिल्मों की शूटिंग पर भी फोकस कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय की आने वाली फिल्मों में शमशेरा, केजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया और तोरबाज शामिल हैं। इनमें से कुछ फिल्में पूरी हो चुकी हैं, जबकि कुछ में थोड़ा बहुत काम बाकी है।
दुबई में बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने के दौरान मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी। इसमें संजय काफी कमजोर नजर आ रहे थे।