- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 36 साल छोटी रानी मुखर्जी संग किया था अमिताभ ने Kiss सीन, ये देख उड़ गए बच्चन फैमिली के होश
36 साल छोटी रानी मुखर्जी संग किया था अमिताभ ने Kiss सीन, ये देख उड़ गए बच्चन फैमिली के होश
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि रानी और अभिषेक बच्चन फिल्म युवा के दौरान करीब आए थे। इससे रानी और अभिषेक के करियर को काफी फायदा हुआ। दोनों ने कई फिल्मों में काम किया और उनकी केमिस्ट्री को भी काफी पसंद की गई।
धीरे-धीरे रानी और अभिषेक का रिश्ता और गहरा हो गया। दोनों शादी करने का मन बना चुके थे। जया बच्चन भी रानी को पसंद करती थीं और चाहती थीं दोनों की शादी हो जाए। लेकिन इसी दौरान फिल्म ब्लैक में रानी और अमिताभ के किस सीन ने सारा काम खराब कर दिया।
इस सीन को देख अभिषेक के होश उड़ गए। वहीं बच्चन परिवार को भी रानी और अमिताभ का ये सीन नगवार गुजरा। बात इतनी बढ़ गई कि जिस बच्चन परिवार की रानी कभी फेवरेट हुआ करती थीं बाद में वो उन्हीं से नफरत करने लगा। जया तक ने रानी से दूरी बना ली।
कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म ब्लैक में करीना कपूर अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाली थीं। करीना, भंसाली की पहली पसंद थीं, मगर जैसे ही अमिताभ को इस बारे में पता चला तो उन्होंने ये फिल्म करने से इनकार कर दिया। बाद में भंसाली को करीना की जगह रानी मुखर्जी को साइन करना पड़ा।
बता दें कि करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की सगाई टूटने के बाद से ही बच्चन और कपूर फैमिली के बीच अनबन थी। इस अनबन के चलते करीना के हाथ से ब्लॉकबस्टर फिल्म ब्लैक निकल गई। ब्लैक से पहले अमिताभ और करीना फिल्म कभी खुशी कभी गम में साथ नजर आ चुके हैं।
रानी ने इस फिल्म के लिए पहली बार में हां नहीं की थी। रानी ने बताया- भंसाली ने जब मुझे यह रोल ऑफर किया तो मेरे मन में फिल्म या किरदार को लेकर कोई शंका नहीं थी लेकिन एक कलाकार के तौर पर मुझे इस बात का ज्यादा भरोसा नहीं था कि मैं इस रोल को निभा पाऊंगी। मैंने इस बारे में उनसे बात की और पूछा था कि क्या आप मुझसे ही यह रोल करने के लिए कह रहे हैं।
रानी ने बताया- यह फिल्म देखने के बाद दिलीप कुमार साहब ने मेरे काम और मेरी तारीफ करते हुए एक लेटर लिखा था। ये फिल्म में मेरे काम के लिए मिला सबसे बड़ा इनाम था। दिलीप कुमार जैसे महान एक्टर से अभिनय की सराहना मिलना मेरे लिए अद्भुत बात थी।
फिल्म ब्लैक हेलेन केलर के वास्तविक जीवन पर आधारित कहानी थी। इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने एक मूक बधिर महिला का किरदार निभाया था। वहीं, बिग बी ने उनके टीचर की भूमिका निभाई थी। बिग बी ने बताया था कि उनकी लाइफ का सबसे अच्छा पल आया जब उनके आदर्श अभिनेता दिलीप कुमार फिल्म ब्लैक के प्रीमियर में पहुंचे थे।