- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- हरी लिपस्टिक और कातिलानी अंदाज में सपना चौधरी ने कराया फोटोशूट, प्रेग्नेंसी के बाद घटा लिया वजन
हरी लिपस्टिक और कातिलानी अंदाज में सपना चौधरी ने कराया फोटोशूट, प्रेग्नेंसी के बाद घटा लिया वजन
मुंबई. सलमान खान (salman khan) के विवादित शो बिग बॉस (bigg boss) में नजर आ चुकी हरियाणली डांसर सपना चौधरी (sapna choudhary) पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बनी हुई है। कुच दिन पहले ही सपना की शादी का खुलासा तब हुआ था जब ये खबर आई थी कि उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। मीडिया और सोशल मीडिया में सपना अपनी शादी को लेकर काफी छाई हुई है। सपना ने मॉडल-एक्टर वीर साहू के बेटे को जन्म दिया है। दोनों ने गुपचुप तरीके से जनवरी 2020 में कोर्ट मैरिज की थी। अब मां बनने के बाद सपना ने पहली बार अपना पोस्ट प्रेग्नेंसी लुक शेयर किया है।

सपना ने प्रेग्नेंसी के बाद अपने बड़े वजन को कम लिया है और फिर से काम पर वापसी की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ग्लैमरस फोटोज शेयर की है।
सपना ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया, जिसमें उनका बेहद ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा है। उन्होंने हरे रंग की मैटेलिक लिपस्टिक और वाइट ग्लिटर आईलाइनर से अपने लुक को हाईलाइट किया है।
सपना ने फोटोशूट में सफेद रंग का फ्रिल वाला पैंटसूट पहना और इस पर सिल्वर हार्ट शेप बेल्ट लगाया है। सपना ने अपनी हेयरस्टाइल के साथ भी एक्सपेरिमेंट करते हुए सेंटर पार्टिंग के साथ दो बन बनाए हैं।
25 सितंबर, 1990 को हरियाणा के रोहतक में पैदा हुईं सपना की जिंदगी काफी संघर्ष भरी रही है। आज वे देश की सबसे ज्यादा फेमस लोक कलाकार हैं। हरियाणवी गानों पर डांस से शुरू हुआ उनका सफर बिग बॉस और बॉलीवुड तक पहुंचा।
आपको बता दें कि सपना कभी 3100 रुपए में स्टेज पर गाना गाती थीं और डांस करती थीं। आज करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। कभी पिता की दवाइयों के लिए घर गिरवी रखने वाली सपना आज ऐसे मुकाम पर हैं, जहां बहुत कम लोग पहुंच पाते हैं। आज वह बेहद लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं।
स्टेज प्रोग्राम के लिए फेमस सपना एक महीने में 22 से 25 दिन कार्यक्रम करती हैं। खबरों की मानें तो एक प्रोग्राम के लिए वह 2 से तीन लाख रुपए चार्ज करती हैं। इस लिहाज से वह करोड़ों रुपये कमा लेती हैं। वे हरियाणवी और पंजाबी एल्बम में भी अक्सर नजर आती हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।