- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- करीना कपूर ने जब सौतेली बेटी से पूछा था नॉटी सवाल तो हिचकिचाते हुए सारा ने दिया था शॉकिंग जवाब
करीना कपूर ने जब सौतेली बेटी से पूछा था नॉटी सवाल तो हिचकिचाते हुए सारा ने दिया था शॉकिंग जवाब
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, कुछ महीने पहले सारा अपनी सौतेली मां करीना कपूर के चैट शो में शामिल हुई थी। इस दौरान करीना ने सारा से कई सवाल किए थे। कुछ सवाल की जवाब सारा ने बहुत ही हिचकिचाते हुए दिए थे।
करीना ने सारा से ऐसा सवाल पूछ लिया जिसे पूछने के बाद वो खुद भी घबरा गईं थी। उन्होंने सारा से 'नॉटी मैसेज' और वन-नाइट स्टैंड को लेकर सवाल किया था। वन-नाइट स्टैंड पर सारा ने कहा कि उन्होंने शरारती मैसेज तो भेजे हैं लेकिन वन नाइट स्टैंड पर उन्होंने बढ़े ही हिचकिचाते हुए ना में जवाब दिया था।
इस दौरान सारा ने करीना को ये भी बताया था कि उन्होंने रिलेशनशिप में कभी धोखा नहीं किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि वो कभी अपने पार्टनर का फोन भी चेक नहीं करती हैं।
एक इंटरव्यू में सारा ने बताया कि वो अपने पापा सैफ अली खान के साथ क्यों नहीं रहती हैं। सारा ने कहा- 'मेरी मां ने मुझे बचपन से पाला है। भाई इब्राहिम के होने के बाद मां ने हमें अपना पूरा समय दिया। हमारी परवरिश के लिए उन्होंने अपना करियर तक छोड़ दिया, और जिस घर में एक साथ मेरे माता - पिता खुश नहीं हैं उस घर में मैं नहीं रह सकती।
बता दें कि सारा बचपन से ही करीना कपूर की फैन रही है। फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में जब सारा से पूछा गया कि आप अपनी सौतेली मां करीना के लिए क्या कहना चाहती हैं? इस पर सारा ने कहा था- 'मैं हमेशा से करीना की फैन रही हूं। यह मेरे लिए सरप्राइज था कि 'कभी खुशी कभी गम' की 'पू' मेरी सौतेली मां हैं।
बता दें कि सारा, अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी हैं। इन दोनों ने 2004 में तलाक ले लिया था। इसके बाद 2012 में सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली थी। अमृता से सैफ को एक बेटा भी है, जिसका नाम इब्राहिम है।
उन्होंने न्यूयॉर्क की कोलम्बिया यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया है। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने अपना सारा ध्यान वजन कम करने में लगाया था। उन्होंने 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
'लव आज कल 2' के बाद सारा जल्द ही वरुण के साथ 'कुली नं 1' में नजर आने वाली हैं। फिल्म को डेविड धवन डारेक्ट कर रहे हैं। ये फिल्म 1998 में आई फिल्म कुली नं. वन का रीमेक हैं। इसके अलावा वे अक्षय कुमार और धनुष के साथ अतरंगी रे में भी दिखेंगी।