- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पैसेवाले रिश्तेदार होने के बावजूद पाई-पाई को मोहताज हुई 79 साल की हीरोइन, सुनाया अपना दुखड़ा
पैसेवाले रिश्तेदार होने के बावजूद पाई-पाई को मोहताज हुई 79 साल की हीरोइन, सुनाया अपना दुखड़ा
- FB
- TW
- Linkdin
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सविता बजाज को सांस की बीमारी है, लेकिन उनके पास इलाज तक के पैसे नहीं बचे हैं। सविता ने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरी हालत बिलकुल भी ठीक नहीं है। मेरा यहां कोई नहीं है। मैंने पैसे तो बहुत कमाए थे, लेकिन सब इलाज में खर्च हो गए। मेरे पास बैंक में सिर्फ 35 हजार रुपए बचे थे और अब वो भी निकाल लिए हैं।
उन्होंने बातचीत के दौरान कहा- जब अपनों के पास खूब पैसा होता है तो वो बड़ी-बड़ी गाड़ियां खरीदता है, आलीशान घर में रहता है लेकिन अपने ही जरूरमंद रिश्तेदारों की मदद नहीं करता है। मौके पर कोई काम नहीं आता है, इसलिए इनके बारे में बात करना बेकार है। हालांकि, उन्होंने किसी रिश्तेदार का नाम नहीं बताया।
सविता ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफी पैसेवाले है। कई करीबी तो देश से लेकर विदेश तक खूब पैसा कमा रहे हैं, लेकिन मुसीबत के वक्त कोई भी सामने आकर खड़ा नहीं हुआ। यहीं वजह है कि वे काफी समय से मुंबई में अकेले ही किराए के घर में रहकर अपनी जिंदगी गुजार रही है।
बातचीत के दौरान सविता ने अपने पहले प्यार को भी याद किया। उन्होंने बताया- स्कूल के दिनों में मुझे एक लड़के से प्यार हो गया था। हम दोनों ही एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे, लेकिन घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं थी। मेरे परिवारवालों को उसकी दूसरी जाती का होने से प्रॉब्लम थी और उसकी माली हालत भी काफी खराब थी। वो मेरा पहला प्यार था। अगर घरवालों ने उसी से शादी की होती तो बहुत अच्छा होता।
सविता ने आगे कहा- मैंने हमेशा खुद कमाकर अपना खर्चा और जीवन चलाया है। जिंदगीभर पर दूसरों से मदद लेने से बचती रही। लेकिन अब मेरे हालात ही कुछ ऐसे बन गए कि मुझे इंडस्ट्री के लोगों से मदद लेनी पड़ी। सभी की शुक्रगुजार हूं।
सविता बजाज की मानें तो जब नूपुर अलंकार (को-एक्ट्रेस) मुझसे मिलने आईं तो उन्होंने कहा कि आप मीडिया को बताओ। इस पर मैं नाराज हो गई। उम्र की इस दहलीज पर मैं नहीं चाहती कि किसी के आगे हाथ फैलाऊं। लोग हालचाल तो पूछते है लेकिन पैसे की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया है।
बता दें कि नूपुर अलंकार सिंटा (सिने आर्टिस्ट असोसिएशन) की मेंबर हैं और उनकी तरफ से कुछ मदद दी गई है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सविता ने फिल्म नदिया के पार, तर्पण, बेटा हो तो ऐसा, कृष्णा और चक्र जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो टीवी शो बेताल में भी नजर आ चुकी हैं।