- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Shahrukh Khan Birthday: जिसने नौटंकी कहकर ठुकरा दिया था ये ऑफर, उसका बेटा है आज बॉलीवुड का बादशाह
Shahrukh Khan Birthday: जिसने नौटंकी कहकर ठुकरा दिया था ये ऑफर, उसका बेटा है आज बॉलीवुड का बादशाह
मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) 56 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 2 नवंबर, 1965 को दिल्ली में हुआ। अपने दम पर दिल्ली से मुंबई तक का सफर तय करने वाले शाहरुख ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया। पिछले 29 साल से वे फिल्म इंडस्ट्री पर अपना सिक्का जमाए हुए। 1992 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले शाहरुख ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी। उनके जन्मदिन के मौके पर आपको एक ऐसा किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही लोग जानते हैं। दरअसल, ये किस्सा 60 साल पहले आई फिल्म मुगल-ए-आजम (Mughal-E-Azam) और शाहरुक के पिता से से जुड़ा है। नीचे पढ़े आखिर क्या वजह थी कि शाहरुख खान के पिता ने ठुकरा दिया था दिलीप कुमार की इस फिल्म का ऑफर...
| Published : Nov 02 2021, 09:58 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि शाहरुख खान 2018 के बाद उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई। हालांकि, अब वे कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। वे फिल्म पठान में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में है।
दिलीप कुमार, मधुबाला और पृथ्वीराज कपूर जैसे स्टार्स से फिल्म मुगल-ए-आजम तो आज भी लोगों को याद है। इस फिल्म ने सफलता के कई इतिहास रचे थे। फिल्म 1960 में रिलीज हुई थी।
इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शायद कम ही लोगों को पता है। इस ऐतिहासिक फिल्म में काम करने से एक शख्स ने मना कर दिया था औव वो शख्स कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद थे।
बात 1956 की दिलीप कुमार का एक दोस्त था जो उनके पड़ोस में ही रहता था, जिसका नाम था मीर ताज मोहम्मद। मीर वकालत करते थे और देखने में काफी हैंडसम थे। आजादी की लड़ाई में भी उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया था।
एक बार मीर ताज मोहम्मद, दिलीप कुमार से मिलने मुंबई उनके घर पहुंचे। दिलीप ने उन्हें अपने मुंबई वाले दोस्तों से मिलवाया, जिनमें डायरेक्टर के आसिफ भी शामिल थे। उन्हीं दिनों के आसिफ फिल्म मुगल-ए-आजम की कास्टिंग कर रहे थे।
आसिफ ने मीर मोहम्मद की पर्सनैलिटी को देखते हुए उन्हें फिल्म में राजा मान सिंह का रोल ऑफर किया। मीर मोहम्मद ने आसिफ से कहा- मुझे नौटंकी में काम करने का कोई शौक नहीं है। मीर ने प्रपोजल रिजेक्ट और बाद यह रोल रजा मुराद ने किया।
1981 में मीर मोहम्मद का निधन हो गया। और जिस सिनेमा को उन्होंने नौंटकी कहकर काम करने से मना कर दिया था उन्हीं का बेटा शाहरुख खान आज बॉलीवुड का बादशाह है। हालांकि, शाहरुख के लिए यहां तक का सफर आसान नहीं रहा। उन्होंने भी काफी मशक्कत से यह मुकाम हासिल किया।
शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स फौजी और सर्कस से की। टीवी से बॉलीवुड जाने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक के बाद एक बॉलीवुड को हिट फिल्में देने वाले शाहरुख के बारे में ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि उन्हें टीवी से बॉलीवुड में आने का मौका देने वालीं हेमा मालिनी हैं।
हेमा उस समय शाहरुख को फिल्म दिल आशना है के लिए कास्ट किया था। उनके डायरेक्शन में बनी फिल्म दिल आशना है 1992 में रिलीज हुई थी। लेकिन इसी साल दिल आशना से पहले शाहरुख की फिल्म दीवाना रिलीज हुई थी। और दीवाना की शाहरुख की डेब्यू मानी जाती है।
शाहरुख खान ने डर, दिल आशना है, राजू बन गया जेंटरमैन, यस बॉस, दिल तो पागल है, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, दिल से, चाहत, अंजाम, करन-अर्जुन, बाजीगर, माय नेम इज खान जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़े -
Aishwarya Rai Birthday: बिना मेकअप और ऐसे कपड़े पहन पति-बेटी के साथ बच्चन बहू ने मनाया बर्थडे
Shahrukh Khan Birthday:तो इस बात से इतना खौफ खा गए थे शाहरुख कि नोंच डाला था Aishwarya Rai का हाथ
Shahrukh Khan Birthday: आखिर काजोल से क्यों चिढ़ता है SRK का बेटा, इस वजह से घूर रहा था एक्ट्रेस को
Shahrukh Khan Birthday: शाहरुख की उस गंदी हरकत से वाकिफ नहीं थी काजोल, अचानक हो गया था कुछ ऐसा
केदारनाथ पहुंची Sara Ali Khan-Janhvi Kapoor, एक-दूसरे को टक्कर देने वाली सहेलियों में दिखी बॉन्डिंग
दोनों जेठानी संग चिल करती दिखीं Priyanka Chpora, पोज देते वक्त आंख मारती नजर आई देसी गर्ल