- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- घरवालों संग महीनों रहने के बाद देर रात सभी को छोड़ चली गई शाहरुख की बेटी, मुंह छुपाते दिखे किंग खान
घरवालों संग महीनों रहने के बाद देर रात सभी को छोड़ चली गई शाहरुख की बेटी, मुंह छुपाते दिखे किंग खान
- FB
- TW
- Linkdin
शाहरुख खान देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। शाहरुख अपनी बेटी सुहाना को सी ऑफ करने के लिए पहुंचे थे। उनके साथ छोटा बेटा अबराम खान (abram khan) भी था जो अपनी दीदी को बाय बोलने आया था। वहीं, इस मौके पर गौरी खान (gauri khan) भी नजर आई।
शाहरुख की बेटी सुहाना न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी को दोबारा ज्वाइन करने के लिए शुक्रवार देर रात रवाना हुईं। इस मौके पर शाहरुख अपनी फैंसी लाल रंग की कार को खुद ड्राइव करते एयरपोर्ट पहुंचे थे।
जब शाहरुख बेटी सुहाना को एयरपोर्ट में अंदर छोड़ने गए तब अबराम गाड़ी में इंतजार करते नजर आए। अबराम ने ब्लैक कलर का मास्क पहना हुआ था और ब्लू टी-शर्ट के साथ ब्लैक जैकेट पहनी थी।
सुहाना न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में एक्टिंग और फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रही हैं। सुहाना एयरपोर्ट पर ब्लैक मास्क लगाए पापा शाहरुख के साथ नजर आईं। उन्होंने ब्लैक पैंट और ब्लू डेनिम जैकेट पहनी हुई थी।
शाहरुख को उनके आउटफिट में पहचान पाना मुश्किल था। उन्होंने डेनिम जीन्स के साथ व्हाइट टी-शर्ट और ओलिव ग्रीन कलर की जैकेट पहनी हुई थी। उन्होंने भी ब्लैक मास्क और सिर पर कैप पहन अपना चेहरा पूरी तरह से छुपा रखा था।
शाहरुख के साथ-साथ गौरी भी इस दौरान दिखाई दी। वे इस दौरान बेटी को समझाइश देती नजर आईं।
बेटी के बॉलीवुड डेब्यू पर शाहरुख ने इंटरव्यू में कहा था- सुहाना जिस फील्ड में चाहे करियर बना सकती हैं लेकिन उससे पहले उसे अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी।
आपको बता दें कि शाहरुख की बेटी अपनी यूनिवर्सिटी में होने वाले नाटकों में हिस्सा लेती रहती है। और उनकी एक्टिंग स्किल्स भी देखने लायक है।