- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- खुले बाल, बड़े-बड़े ईयररिंग्स और डस्की लुक में बेहद खूबसूरत दिखी शाहरुख की बेटी, वायरल हुई फोटो
खुले बाल, बड़े-बड़े ईयररिंग्स और डस्की लुक में बेहद खूबसूरत दिखी शाहरुख की बेटी, वायरल हुई फोटो
- FB
- TW
- Linkdin
सुहाना ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, जब मैं कमरे में आई, तुम जानते हो मेरी आंखें गुस्से में लाल हो गईं, बिल्कुल जेम्स डीन की तरह..।
बता दें कि सुहाना लंदन में पढ़ाई कर रही थीं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से वो अब अपनी फैमिली के साथ मुंबई में ही हैं।
सुहाना, पापा शाहरुख की तरह ही एक्टिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती हैं। वे स्कूल में भी कई प्लेज में हिस्सा लेती आई हैं। सुहाना, पापा के काफी करीब हैं।
शाहरुख ने एक बार करन जौहर के शो 'कॉफी विद करन' में बेटी के सवाल पर कहा था, "यदि कोई लड़का मेरी बेटी के लिप्स पर किस करेगा तो मैं उसका होंठ उखाड़ कर फेंक दूंगा।"
कुछ साल पहले शाहरुख खान ने फेमस मैगजीन 'फेमिना' को दिए इंटरव्यू में कहा था कि बेटी सुहाना को जो लड़के डेट करना चाहता हैं, उनके लिए उन्होंने कुछ शर्तें बनाई है। शाहरुख ने ये भी कहा था कि वो चाहते हैं कि उनकी बेटी की लाइफ में एक अच्छा शख्स आए।
अगस्त 2018 में 18 साल की सुहाना ने मैगजीन कवर पर डेब्यू किया था। वे ग्लैमर मैगजीन वोग के फ्रंट पेज पर ग्लैमरस अवतार में दिखाई दी थीं। खुद शाहरुख ने मैगजीन का कवर पेज लॉन्च किया था।
सुहाना खान से पहले उनकी मम्मी गौरी खान ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के वैक्स स्टैच्यू के साथ फोटो डाली थी। इस फोटो में रियल शाहरुख भी थे।
इस फोटो पर शाहरुख ने कमेंट करते हुए बताया था कि वो पिछले डेढ़ साल से बिना किसी काम के घर पर ही हैं।