- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- खुले बाल, तिरछी निगाहें और आईने में खुद को निहारती नजर आई शाहरुख खान की बेटी, दिखीं बेहद खूबसूरत
खुले बाल, तिरछी निगाहें और आईने में खुद को निहारती नजर आई शाहरुख खान की बेटी, दिखीं बेहद खूबसूरत
मुंबई. कोरोना की दशहत की वजह से आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानियां, फोटोज और थ्रोबैक वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच शहारुख खान की बेटी सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में उनका लुक वाकई देखने लायक है। सुहाना की न्यू फोटोज देखकर फैन्स भी काफी क्रेजी हो गए हैं और उनकी खूबसूरती और स्टाइल पर कमेंट्स कर रहे हैं। फिलहाल, सुहाना परिवारवालों के साथ वक्त बिता रही है।

सुहाना ने ब्लैक कलर की पोलका डॉट वाली शॉर्ट ड्रेस पहनी है। उनके बाल खुले है और वे तिरछी निगाहों से किसी को देख रही है। उनके हाथ में एक छोटा पर्स भी है।
सुहाना ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'अंडरआर्म में एक बेबी लुई वितोन बैग के साथ'। फैंस ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा- 'Pretty Girl'। अन्य ने भी उनकी तारीफ की है।
एक फोटो में सुहाना आईने के सामने खड़े होकर खुद को निहार भी रही है।
बता दें कि कुछ पहले ही सुहाना ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पापा शाहरुख को छोड़कर फैमिली के हर मेंबर की फोटो शेयर की थी।
सुहाना को डांसिंग और स्पोर्ट्स बेहद पसंद है। वो स्कूल के कई स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होती रही हैं।
पापा शाहरुख चाहते हैं कि वो अच्छी डांसर बनकर दुनियाभर में उनका नाम रोशन करें।
सुहाना, पापा शाहरुख की तरह ही एक्टिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती है। वे स्कूल में भी कई प्लेज में हिस्सा लेती आई हैं। सुहाना, पापा के काफी करीब हैं।
शाहरुख ने एक बार करन जौहर के शो 'कॉफी विद करन' में बेटी के सवाल पर कहा था, "यदि कोई लड़का मेरी बेटी के लिप्स पर किस करेगा तो मैं उसका होंठ उखाड़ कर फेंक दूंगा।"
कुछ साल पहले शाहरुख खान ने फेमस मैगजीन 'फेमिना' को दिए इंटरव्यू में कहा था कि बेटी सुहाना को जो लड़के डेट करना चाहता हैं, उनके लिए उन्होंने कुछ शर्तें बनाई है।