- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 19 साल बाद ऐसी दिखने लगी 'देवदास' की पारो और चंद्रमुखी, चुन्नीलाल को तो पहचान पाना मुश्किल
19 साल बाद ऐसी दिखने लगी 'देवदास' की पारो और चंद्रमुखी, चुन्नीलाल को तो पहचान पाना मुश्किल
मुंबई. शाहरुख खान (Shahrukh Khan), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की फिल्म 'देवदास' (Devdas) को रिलीज हुए 19 साल हो गए हैं। जुलाई, 2002 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के आलीशान सेट को करीब 9 महीनों तक इस्तेमाल किया गया था। फिल्म के सेट का सबसे महंगा पार्ट चंद्रमुखी (माधुरी दीक्षित) का कोठा था, जिसे तैयार करने में 12 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। यह पहली फिल्म थी जब ऐश्वर्या-माधुरी ने साथ में स्क्रिन शेयर की थी। वैसे, 19 साल बाद फिल्म की स्टारकास्ट के लुक में काफी चेंज देखने को मिलता है। इतना ही नहीं फिल्म चुन्नीलाल का किरदार निभाने वाले जैकी श्रॉफ के लुक में तो इतना ज्यादा चेंज आ गया है कि उन्हें अब पहचान पाना भी मुश्किल होता है। नीचे देखे अब कैसी दिखने लगी देवदास की पारो और चंद्रमुखी सहित अन्य स्टारकास्ट...

फिल्म में ऐश्वर्या राय ने पारो का किरदार निभाया था। फिल्म में ऐश्वर्या को बेहद खूबसूरत दिखाया गया था। बता दें कि नीता लुल्ला को ऐश्वर्या राय को तैयार करने में हर रोज करीब तीन घंटे लगते थे। पारो के लिए 8 से 9 मीटर की साड़ियों का इस्तेमाल किया गया था। फिलहाल ऐश के पास किसी भी बॉलीवुड का ऑफर नहीं है।
शाहरुख खान ने फिल्म में देवदास का रोल प्ले किया था, जो पारो यानी ऐश्वर्या राय से बेइंतहा मोहब्बत करता है लेकिन उसकी शादी किसी ओर से हो जाती है। फिर देवदास शराब में डूब जाता है और खुद को खत्म कर लेता है। शाहरुख इन दिनों अपकमिंग फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी है।
माधुरी दीक्षित ने फिल्म में चंद्रमुखी का रोल प्ले किया था। फिल्म के गाने 'काहे छेड़े मोहे' के लिए माधुरी के आउटफिट का वजन 30 किलो था। इसके साथ उनके लिए डांस करना आसान नहीं था। माधुरी इन दिनों डांस रियलिटी शो डांस दीवाने को जज कर रही है।
फिल्म में जैकी श्रॉफ ने शाहरुख के स्कूल फ्रेंड चुन्नीलाल का किरदार निभाया था। चुन्नी ही वो शख्स होता है जो देवदास को चंद्रमुखी के कोठे पर ले जाता है। जैकी बॉलीवुड के साथ ही साउथ की फिल्मों में बिजी हैं।
किरण खेर ने फिल्म में ऐश्वर्या राय की मां का किरदार निभाया था। फिलहाल, किरण कैंसर से जूझ रही है और उनका इलाज चल रहा है।
स्मिता जयकर ने फिल्म शाहरुख की मां का रोल प्ले किया था। स्मिता फिल्मों के साथ ही कई टीवी शोज में भी काम कर चुकी है। फिलहाल उनके पास कोई काम नहीं है।
मिलिंद गुनाजी ने फिल्म में विजेंद्र घाटगे के बेटे का रोल प्ले किया था, जो रिश्ते में ऐश्वर्या राय का सौतेला बेटा लगता है। फिल्म में मिलिंद का रोल कुछ मिनटों के लिए था। मिलिंद भी अब कम ही फिल्मों में नजर आते हैं।
विजेंद्र घाटगे ने फिल्म में पारो यानी ऐश्वर्या राय के पति का किरदार निभाया था। विजेंद्र लंबे समय से फिल्मों से दूर है। बता दें कि वे राज घराने से ताल्लुक रखते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।