- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- वायरल हो रही शाहरुख खान के इस हमशक्ल की PHOTOS, पहचानना मुश्किल असली कौन, नकली कौन
वायरल हो रही शाहरुख खान के इस हमशक्ल की PHOTOS, पहचानना मुश्किल असली कौन, नकली कौन
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि इब्राहिम अपने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान की तरह रेडी होकर फोटोज शेयर करते रहते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने एसआरके की फिल्म रईस, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के कुछ सीन्स भी रिक्रिएट भी किए हैं, जिसके वीडियो देखा जा सकता है।
इब्राहिम के शाहरुख खान की तरह लंबे बाल और दाढ़ी है। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर अक्सर अपने वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं।
बता दें कि उनके फोटोज ऐसे हैं कि कोई भी देखकर शॉक्ड रह जाए। एक फोटो में तो वे शाहरुख के फेसम पोज में नजर आ रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर उन्हें 45 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। आपको बता दें कि इब्राहिम का चेहरा ही केवल शाहरुख खान जैसा नहीं है बल्कि उनका पहनावा और स्टाइल भी शाहरुख जैसा है।
बता दें कि वे खुद को शाहरुख का हमशक्ल कहलाना पसंद करते हैं। उनके बैठने का अंदाज, चलने का स्टाइल सब कुछ एसआरके की तरह ही है।
इब्राहिम के फोटोज पर फैन्स जमकर कमेंट्स करते हैं। एक ने लिखा- मुझे मेरी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है। एक अन्य ने लिखा-यार कभी डाउट हो जाता है तुम्हें देखकर। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- आइला फुल कॉपी भाई। ऐसे कैसे हो सकता है, खुदा की कुदरत क्या चीज है।
आपको बता दें कुछ सालों पहले भी फैंस को शाहरुख खान का हमशक्ल जॉर्डन में मिला था। वह एक फोटोग्राफर था जिसका नाम अकरम-अल-इस्सवी है। उसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के हैदर मकबूल भी शाहरुख के हमशक्ल हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार 2018 में आई फिल्म जीरो में नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। अब वे जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म पठान में नजर आएंगे। इस फिल्म में जॉन अब्राहम विलेन के किरदार निभा रहे हैं।
कोरोना लॉकडाउन से पहले शाहरुख फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। हालांकि, अभी मुंबई में किसी भी तरह शूटिंग नहीं हो रही है। बता दें कि फिल्म पठान 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहरुख के जिगरी दोस्त सलमान खान कैमियो करते नजर आएंगे।