- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- खूबसूरती में शाहरुख खान की बेटी को भी मात देती है उनकी भतीजी, नैन-नक्श से लेकर हर अंदाज है लाजवाब
खूबसूरती में शाहरुख खान की बेटी को भी मात देती है उनकी भतीजी, नैन-नक्श से लेकर हर अंदाज है लाजवाब
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि आलिया छिब्बा की फोटोज दुबई में हुए आईपीएल के दौरान खूब वायरल हुई थीं। वो शाहरुख की बर्थडे पार्टी में भी नजर आई थीं, जिसके बाद सभी इस बात को लेकर सोच में पड़ गए थे कि आखिर ये हैं कौन है और शाहरुख से इनका क्या रिश्ता है।
आलिया सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती है और अपनी अक्सर अपनी स्टनिंग फोटोज शेयर करती रहती है। वैसे, लुक की बात करें तो आलिया, सुहाना को खूबसूरती में टक्कर देती है।
बता दें कि आलिया छिब्बा सबसे पहले 2019 में लाइमलाइट में आई थीं जब सुहाना खान और गौरी खान के साथ उनकी फोटोज वायरल हुईं थी। ये दोनों आलिया की शादी में ही गए थे। शादी में पहली बार लोगों को सुहाना और आलिया साथ नजर आई थीं।
आलिया अपनी बुआ गौरी खान के काफी करीब है और उनके साथ वक्त बिताती है। वे अपने फूफाजी शाहरुख खान के भी काफी क्लोज हैं।
आपको जानकार हैरानी होगी कि आलिया की शादी हो चुकी है। वो काफी स्टाइलिश और खूबसूरत हैं और लेटेस्ट ट्रेंड से खुद को हमेशा अपडेट रखती हैं। उनकी शादी महज 21 साल की उम्र में हो गई थी। शादी के सारे फंक्शन्स कोलकाता में हुए थे।
आलिया छिब्बा ने डिजाइनिंग की पढ़ाई की है और वो कोरोना लॉकडाउन में उन्होंने अपने दो ब्रांड्स भी खोले है। उन्होंने स्टाइलिश मास्क का भी प्रोडक्शन शुरू किया है।
आलिया और सुहाना के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिलती है। आलिया जहां शादीशुदा है वहीं सुहाना बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रही है। वे इन दिनों न्यूयॉर्क में एक्टिंग का कोर्स कर रही है।
बता दें कि सुहाना का बचपन से ही सपना है कि वे अपने पापा शाहरुख खान की तरह एक्टर बने। सुहाना अक्सर अपने कॉलेज में होने वाले प्लेज में हिस्सा लेती है। शबाना आजमी भी सुहाना की एक्टिंग की तारीफ कर चुकी है।