- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- थिएटर के दिनों में ऐसे दिखते थे शाहरुख, कभी पैसों की तंगी के चलते मक्खी गिरी लस्सी तक पी गया था एक्टर
थिएटर के दिनों में ऐसे दिखते थे शाहरुख, कभी पैसों की तंगी के चलते मक्खी गिरी लस्सी तक पी गया था एक्टर
मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी मोस्टअवेटेड फिल्म 'पठान' (Pathan) को लेकर चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले पठान के सेट से शाहरुख की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें वो बड़े-बड़े बालों में नजर आए थे। अब उनकी एक फोटो और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें शाहरुख काफी यंग नजर आ रहे हैं। दरअसल, ये तस्वीर तबकी है जब शाहरुख थिएटर और प्ले किया करते थे। शाहरुख की ये फोटो संजय रॉय ने शेयर की है और वो खुद इसमें शाहरुख के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि संजय रॉय अब एक इवेंट्स मैनेजमेंट कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। पहली कमाई के तौर पर शाहरुख को मिले थे महज इतने रुपए...
- FB
- TW
- Linkdin
इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दुबले-पतले शाहरुख खान और संजय रॉय अपने दोस्तों रितुराज और दिव्यसेठ के साथ किसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर नजर आ रहे हैं। इस दौरान शाहरुख खान खड़े हैं, जबकि उनके दोस्त बैठे हुए दिख रहे हैं।
संजय ने बताया कि ये तस्वीर उस समय की है जब वे डायरेक्टर बैरी जॉन के प्ले रफ क्रॉसिंग के लिए कलकत्ता के लिए निकलने वाले थे। सालों पुरानी शाहरुख की यह फोटो शायद ही किसी ने देखी हो। बता दें कि शाहरुख खान ने कुछ साल तक थिएटर में काम करने के बाद टीवी की ओर रुख किया था।
शाहरुख खान ने एक इवेंट में बताया था कि वो बचपन मे हिंदी में बहुत कमजोर थे। एक बार उनकी मां ने उनसे कहा कि अगर तुम हिंदी में अच्छे नंबर लाओगे तो तुमको फिल्म दिखाने ले चलूंगी। उसके बाद शाहरुख हिंदी में 10 में से 10 नंबर लेकर आए। इसके बाद उनकी मां उन्हें पहली बार फिल्म दिखाने ले गईं और ये मूवी थी देवा आनंद की जोशीला।
शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी पहली कमाई के तौर पर 50 रुपए मिले थे। उस पैसे से वो अपने तीन दोस्तों के साथ ताजमहल देखने गए थे। प्यास लगी थी तो लस्सी पीने गए तभी उसमें मक्खी गिर गई लेकिन पैसे कम होने की वजह से वो मक्खी गिरी हुई लस्सी भी पी गए थे। बाद में वापसी के दौरान शाहरुख पूरे रास्ते उल्टी करते रहे।
शाहरुख ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से पढ़ाई की है। इकॉनमिक्स में ग्रैजुएशन करने के बाद उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनवर्सिटी में दाखिला लिया था। कुछ दिनों पहले उनकी एक पुरानी फोटो वायरल हुई थी, जिसमें शाहरुख मासूम चेहरे, मूंछें, बड़े बाल और प्यारी सी मुस्कान के साथ नजर आ रहे हैं। ये फोटो उनके कॉलेज डेज की है, जब वे दोस्तों के साथ फोटो सेशन करवा रहे थे।
अपनी फिल्मों और सक्सेस के बारे में शाहरुख कहते हैं, 'मैं कभी हीरो नहीं बन पाता, अगर जूही चावला मेरे साथ काम करने के लिए हामी नहीं भरतीं।' बता दें शाहरुख ने सबसे पहले जूही के साथ 1992 में फिल्म ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ की थी।
करियर की शुरुआत में शाहरुख ने कई शादियों में भी परफॉर्म किया था। इस बारे में जब शाहरुख से कहा जाता था तो वो कहते थे- हां मैं डांस करता हूं और मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं है। शाहरुख खान ने यह भी कहा कि वो जब 95 साल के हो जाएंगे, तब भी छैया-छैया गाने पर डांस करेंगे। शाहरुख ने कहा- ट्रेन की छत पर व्हीलचेयर बैठूंगा और अपने साथ रेमो को भी ले जाऊंगा।
शाहरुख खान ने 1989 में फौजी सीरियल से एक्टिंग डेब्यू किया था। फिर सर्कस और बुनियाद जैसे कुछ और सीरियल्स में नजर आने के बाद उन्होंने 1992 में फिल्म 'दीवाना' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। शाहरुख आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे।