- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- उधार का सूट पहन गौरी से शादी करने पहुंचे थे शाहरुख, फिल्मी कहानी की तरह है Love Story
उधार का सूट पहन गौरी से शादी करने पहुंचे थे शाहरुख, फिल्मी कहानी की तरह है Love Story
मुंबई. शाहरुख खान अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 2 नवंबर, 1965 को दिल्ली में हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले शाहरुख की लवस्टोरी भी काफी दिलचस्प है। कम लोग जानते है कि शाहरुख और गौरी ने तीन बार शादी की थी। इतना ही नहीं जब शाहरुख, गौरी से शादी करने बरात लेकर पहुंचे थे तो उन्होंने उधार का सूट पहन रखा था।
| Published : Nov 02 2019, 01:54 PM IST
उधार का सूट पहन गौरी से शादी करने पहुंचे थे शाहरुख, फिल्मी कहानी की तरह है Love Story
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
25
पहली नजर का प्यार दिल्ली के पंचशील क्लब में चल रही एक पार्टी में 19 साल के शाहरुख की नजर जब 14 साल की गौरी पर पड़ी थी, तो वे उन्हें देखते ही रह गए थे। उस पार्टी में गौरी किसी लड़के के साथ डांस कर रही थी और गौरी को देखते ही शारहुख को उनसे प्यार हो गया था। इसके बाद जिस पार्टी में भी गौरी के पहुंचने की उम्मीद होती, शाहरुख भी पहुंच जाते थे। तीसरी मुलाकात में शाहरुख ने गौरी के घर का फोन नंबर हासिल कर ही लिया।
35
ऐसे किया था शाहरुख ने गौरी को प्रपोज मुश्ताक शेख द्वारा लिखित अपनी बायोग्राफी 'शाहरुख केन' में शाहरुख उन दिनों को याद करते हुए बताते हैं, "एक दिन मैंने गौरी को उसके घर छोड़ा, जब वो गाड़ी से उतर रही थी तो मैंने उससे कहा मैं तुमसे शादी करूंगा? बिना उसका जवाब सुने मैं अपनी गाड़ी लेकर वहां से चला आया।"
45
शाहरुख से परेशान थी गौरी शाहरुख, गौरी को लेकर बहुत ही पजेसिव थे। एक मैगजीन में छपे लेख में शाहरुख ने कहा था, "उस समय गौरी को लेकर मेरी दीवानगी बेहद बढ़ चुकी थी। अगर वो स्विमसूट पहनती या अपने बाल खुले रखती तो मैं उससे लड़ने लगता था। जब वो अपने बाल खोलती थी तो बेहद खूबसूरत लगती थी। मैं नहीं चाहता था कि दूसरे लड़के उसे देखें।" शाहरुख की इसी आदत से परेशान होकर गौरी उन्हें दिल्ली में छोड़कर बिना बताए मुंबई आ गई थी। शाहरुख, गौरी को मनाने मुंबई तक जा पहुंचे थे। उन्होंने कई दिनों तक मुंबई की गलियों की खाक छानी। बहुत ढूंढने के बाद एक दिन शाहरुख ने गौरी को मुंबई के अक्सा बीच पर ढूंढ़ निकाला। शाहरुख को देख गौरी रोने लगी थी।
55
तीन बार हुई शादी शाहरुख और गौरी तो अपने प्यार को शादी में बदलने के लिए तैयार थे लेकिन धर्म अलग होने के कारण घरवाले नहीं माने थे। शाहरुख ने गौरी के परिवार वालों को मनाने के लिए खूब पापड़ बेले और उन्हें मनाने में आखिरकार कामयाब हो गए। फिर 26 अगस्त 1991 को शाहरुख और गौरी ने कोर्ट में शादी कर ली। बाद में इन दोनों का निकाह भी हुआ। इसके बाद 25 अक्टूबर 1991 को हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक दोनों की शादी हुई।