- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Shamita Shetty Birthday: छोटी बहन की इस चीज से लगता था Shilpa Shetty को डर, खुद किया था सालों बाद खुलासा
Shamita Shetty Birthday: छोटी बहन की इस चीज से लगता था Shilpa Shetty को डर, खुद किया था सालों बाद खुलासा
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि शमिता शेट्टी को बचपन से ही फैशन का शौक था और अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने ग्रेजुएशन खत्म करने के बाद मुंबई के एसएनडीटी कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ भी काम किया। फैशन डिजाइनिंग के बाद शमिता ने इंटीरियर डिजाइनिंग की दुनिया में कदम रखा।
एक शो में शिल्पा शेट्टी ने छोटी बहन को लेकर कुछ राज खोले थे। शिल्पा ने बताया था- वह बचपन से सांवली थीं। वहीं शमिता गोरी थीं। तब सब उन्हें काली कहकर चिढ़ाते थे, तो ये उन्हें बुरा लगता था।
शिल्पा शेट्टी ने बताया- शमिता को शुरुआत में एक साथ दो फिल्में ऑफर हुई थीं। पहली आमिर खान की लगान और दूसरी मोहब्बतें। ऐसे में शमिता ने मोहब्बतें को चुना। वो शमिता के साथ उनके फर्स्ट ऑडिशन में साथ गई थीं। तब उनके मन में एक डर आ गया था।
शिल्पा शेट्टी ने बताया था- शमिता ने 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें से डेब्यू किया। मुझे हमेशा यही लगा कि वो मुझसे दिखने में ज्यादा अच्छी है, गोरी भी है। बेहतर एक्ट्रेस और डांसर भी है। जब वो डेब्यू कर रही थी तो उस वक्त मुझे ऐसा लग रहा था कि अब मुझे कोई भी काम नहीं देगा।
वैसे, दोनों बहनों के बीच कमाल की बॉन्डिग हैं। शिल्पा, शमिता की अक्सर टांग खिंचाई करती रहती हैं। शिल्पा ने बताया- शमिता बचपन में उन्हें कभी भी अक्का नहीं बुलाती थीं। शिल्पा कहती हैं- जब मम्मी शमिता को कहती थीं कि शिल्पा को अक्का या दीदी कहो तो वह कहती थीं कि क्यों वह सिर्फ साढ़े तीन साल ही तो बड़ी हैं। मैं उसे शिल्पा ही कहूंगी।
बात शमिता शेट्टी की करें तो फैशन और इंटीरियर डिजाइनर का कोर्स करने के बाद उन्होंने एक्टिंग करने की सोची और फिल्म मोहब्बतें से एंट्री ली। इसके लिए 2001 में शमिता ने आइफा बेस्ट डेब्यू एक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड भी मिला था। इसी साल उनका गाना शरारा शरारा.. आया। रातों-रात शमिता स्टार बन गईं।
वहीं, शमिता शेट्टी का मनना है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री एक नकली दुनिया है, सावधानी न बरती तो आप अपने आप को यहां खो सकते हैं। बता दें कि फिल्मों के साथ शमिता ने इंटीरियर डिजाइनिंग में भी नाम कमाया। उन्होंने मुंबई में रॉयल्टी नाम का क्लब डिजाइन किया है। इसके साथ ही चंडीगढ़ में उनके द्वारा डिजाइन किए गए लॉसिस स्पा के लिए उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर भी सम्मानित किया गया।
शमिता शेट्टी ने साथियां, मेरे यार की शादी है, फरेब, जहर, बेवफा, कैश, है बेबी, अग्निपंख जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने साउथ की कुछ फिल्मों में भी का किया।
ये भी पढ़ें
Nirahua Birthday: इस कारण ससुराल जाने से डरता है ये भोजपुरी एक्टर, कभी भैंस पर बैठकर करता था रियाज
Jackie Shroff Birthday: कभी चॉल में रहने वाला अब हैं करोड़ों का मालिक, रहता है इस आलीशान घर में
Brahmanandam Birthday: कभी टीचर की नौकरी करने वाला ये कॉमेडियन लेता है सुपरस्टार्स से भी ज्यादा फीस
Jackie Shroff Birthday: जब इस लड़की के लिए दिया था अपनी ही मेहबूबा को धोखा, फिर उठाया था ऐसा कदम