- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- शिल्पा शेट्टी की तरह खूबसूरत है उनकी छोटी बहन, फ्लॉप रहा एक्टिंग पर इस फील्ड में कमा रही नाम
शिल्पा शेट्टी की तरह खूबसूरत है उनकी छोटी बहन, फ्लॉप रहा एक्टिंग पर इस फील्ड में कमा रही नाम
मुंबई. शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी 41 साल की हो गई हैं। शमिता का जन्म 2 फरवरी, 1979 को मेंगलुरु में हुआ था। शमिता ने शनिवार देर रात अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्होंने बड़ी बहन शिल्पा के साथ कैमरामैन को जमकर पोज दिए। बता दें कि खूबसूरत के मामले में शमिता, बहन शिल्पा से कम नहीं है। मोहब्बतें जैसी सुपरहिट फिल्म से डेब्यू करने के बाद भी उनका फ्लॉप रहा।
15

शमिता की बर्थडे पार्टी में आर माधवन पत्नी के शामिल हुए। वहीं, शमिता के जीजा राज कुंद्रा भी इस मौके पर हैंडसम दिखे। शमिता ने इस मौके पर ब्लैक कलर की ड्रेस के साथ ढेर सारी गोल्ड की चैन पहन रखी थी। आपको बता दें कि शमिता 41 की उम्र में भी कुंवारी है।
25
शमिता ने पढ़ाई सेंट एंथोनी गर्ल्स हाईस्कूल से की। ग्रेजुएशन के लिए उन्होंने मुंबई के सीडेनहम कॉलेज का रुख किया। यहां से उन्होंने कॉमर्स में पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने मुंबई के ही एक कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया। शमिता डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के यहां इंर्टनशिप कर रही थीं। एक दिन मनीष ने उनसे कहा कि तुममें एक्टिंग का स्पार्क है, तुम वहां कोशिश करो।
35
मोहब्बतें के लिए 2001 में शमिता ने आइफा बेस्ट डेब्यू एक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड जीता था। इसी साल उनका गाना 'शरारा शरारा' आया। रातों-रातों शमिता स्टार बन गईं। साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म जहर में शमिता के काम को बहुत पसंद किया गया। फिल्मों के साथ शमिता इंटीरियर डिजाइनिंग में अपना नाम कमाया।
45
हालांकि, शमिता की एक्टिंग करियर खास नहीं रहा। अपने फ्लॉप बॉलीवुड करियर पर शमिता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अपने डेब्यू के बाद उन्होंने गलत फिल्मों को साइन किया। इसके लिए वह अभी तक अफसोस करती हैं। वह कहती हैं कि उन्हें अपने करियर के बारे में अधिक चिंतित होना चाहिए था।
55
उन्होंने कहा था, 'मैं भी अच्छी हीरोइन बन सकती थी, लेकिन कुछ फिल्मों के बाद मैं काफी सिलेक्टिव हो गई थी। मैं ये बात समझ नहीं पाई कि लोग भूल जाते हैं अगर दिखाई नहीं देते हो तो। इस बात का अहसास मुझे बहुत बाद में जाकर हुआ कि मुझे काम करते रहना चाहिए था यही इंडस्ट्री का नियम है।'
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos